सारंगढ़। जिले में आयोजित आइसेक्ट के द्वारा दो दिवसीय कौशल विकास यात्रा का जो आयोजन किया गया था, उसके दूसरे दिवस पर प्रथम पड़ाव के रूप में पीएम श्री आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल सरसींवा में कौशल विकास यात्रा पहुंची जिसका स्वागत पेण्ड़ावन आइसेक्ट प्रभारी केंद्र प्रबंधक सावन लाल व सर सींवा केंद्र प्रबंधक ओपी साहू के द्वारा किया गया वहां मुख्य अतिथि के रूप में बीईओ बिलाईगढ़ सत्य नारायण साहू, आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल भरत लाल कुर्रे वहां के गणमान्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे यात्रा को भटगांव की ओर सत्यनारायण साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा का दूसरा पड़ाव पेंण्डावन था। रमेश ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर भटगांव की ओर रवाना किया। यात्रा का तीसरा पड़ाव आत्मानंद स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव था जहां भटगांव स्कूल प्राचार्य प्रीतम कुर्रे, लक्ष्मण नामदेव, विजय कुर्रे वहां के उपस्थित विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत किया गया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा विश्वास जो हमारे भटगांव के केंद्र प्रबंधक हैं उनके सहयोग से किया गया। भारद्वाज सर के द्वारा विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बिलाईगढ़ रोड की ओर रवाना किया।हमारे केंद्र प्रबंधक तुलसी दास जी ने विकास यात्रा का स्वागत किया तथा विकास के इस रथ को सेमिनार की आयोजन के लिए भटगांव के कॉलेज सहित वीर नारायण सिंह महाविद्यालय में आयोजित की गई जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। कौशल विकास के इस रथ को शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य उमाकांत मिश्रा जी वहां उपस्थित श्वेता कोशले प्राध्यापक मैडम तथा पंकज साहू उपस्थित रहे, उन्होंने कौशल विकास की यात्रा को हरी झंडी दिखाकर पुन: आगे की ओर रवाना किया।कौशल विकास के दो दिवसीय जिला में जो दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की गए किए गए थे इसका समापन जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, जिला कौशल विकास प्रभारी पुरुषोत्तम स्वर्णकार के द्वारा समापन की घोषणा की गई और कौशल विकास के रथ को आगे की कार्यक्रम के लिए रायगढ़ क्यों रवाना किया गया।
आईसेक्ट द्वारा दो दिवसीय कौशल विकास यात्रा संपन्न
