रायगढ़। रायगढ़ जिले में बिजली की समस्या एक बड़ा मुद्दा बन गई है, जहां बिना हवा चले भी रोजाना बार-बार लाइट गुल हो रही है। रात्रि के समय कई बार बत्ती गुल होनें से शहर के कई वार्डो में घंटो अंधेरा छाया रहता है। इससे लोगों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है और कभी भी यह गुस्सा फूट सकता है। दूसरी ओर विद्युत समस्या के साथ-साथ बिजली बिल में बढोतरी ने भी विपक्षी कांगे्रस को आंदोलन करने के लिये बैठे बिठाये मुद्दा थमा दिया है।
रायगढ़ में बिजली की आपूर्ति में बार-बार कटौती हो रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इससे उनके दैनिक जीवन पर भी असर पड़ रहा है। बिजली विभाग की मेटेनेस व्यवस्था की कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे विभाग की कार्यक्षमता पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है और कभी भी गुस्सा फूट सकता है। इससे सामाजिक तनाव भी बढ़ सकता है। बिजली विभाग को अपनी मेटेनेस व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है। इससे बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा और लोगों की परेशानी कम होगी।
विभाग को पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे लोगों का विश्वास विभाग पर बढ़ेगा। विभाग को लोगों के साथ संचार और संवाद में सुधार करना चाहिए। इससे लोगों की समस्याओं का समाधान होगा और उनका आक्रोश कम होगा।
गौरतलब रहे कि एक तरफ जहां शहर तथा जिलेवासी बार-बार बत्ती गुल की समस्या से जूझ रहे हैं तो दूसरी ओर सरकारी आदेश पर बिजली बिल की बढ़ोतरी ने विपक्षी दल कांगे्रस को धरना प्रदर्शन और आंदोलन के लिये बैठे बिठाये एक मुद्दा थमा दिया है। जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में विभाग को ही भुगतना पड़ सकता है।
बिजली की समस्या से लोगों का बढ़ रहा आक्रोश
विपक्ष को बैठे-बिठाये मिल गया है मुद्दा
