रायगढ। 25वीं राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बस्तर संभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। बस्तर की टीम ने सॉफ्टबॉल, खो-खो और वॉलीबॉल जैसे खेलों में अपनी ताकत दिखाई और जीत हासिल की।
चार दिन चली इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी पांच संभाग रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा और दुर्ग के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल भावना दिखाते हुए अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अनुशासित टीम का पुरस्कार बिलासपुर संभाग को दिया गया, जबकि बेस्ट मार्च पास्ट का पुरस्कार सरगुजा संभाग को मिला। ओवरऑल चैंपियन का खिताब 32 अंकों के साथ बस्तर संभाग ने जीता। दुर्ग संभाग 22 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा और बिलासपुर संभाग 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। समापन समारोह में विभिन्न खेलों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीमों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बस्तर पहले स्थान पर रहा
प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम में बस्तर संभाग अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई खेलों में पहले स्थान पर रहा। वॉलीबॉल बालिका 14 वर्ष वर्ग में बस्तर ने पहला, दुर्ग ने दूसरा और बिलासपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, वॉलीबॉल बालक 14 वर्ष वर्ग में बस्तर पहला, बिलासपुर दूसरा और रायपुर तीसरा रहा। खो-खो बालिका 17 वर्ष वर्ग में भी बस्तर पहले, बिलासपुर दूसरे और दुर्ग तीसरे स्थान पर रहे। खो-खो बालक 17 वर्ष वर्ग में बस्तर ने पहला, दुर्ग ने दूसरा और बिलासपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बालिका क्रिकेट टीम में रायपुर पहले स्थान पर
प्रतियोगिता में सॉफ्टबॉल बालिका 14 वर्ष वर्ग में सरगुजा पहले, दुर्ग दूसरे और बस्तर तीसरे स्थान पर रहा। सॉफ्टबॉल बालक 14 वर्ष वर्ग में बस्तर ने पहला, दुर्ग ने दूसरा और रायपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सॉफ्टबॉल बालिका 19 वर्ष वर्ग में बस्तर पहले, दुर्ग दूसरे और रायपुर तीसरे स्थान पर रहे। सॉफ्टबॉल बालक 19 वर्ष वर्ग में दुर्ग ने पहला, रायपुर ने दूसरा और बिलासपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। क्रिकेट बालिका 19 वर्ष वर्ग में रायपुर पहले, सरगुजा दूसरे और बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहे।
सांसद बोले- रायगढ़ के लिए गर्व की बात है
रायगढ़ स्टेडियम में हुए समापन समारोह में लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि इस राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के खिलाड़ी एक साथ आकर अपने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन और उनकी खेल भावना की खूब प्रशंसा की। सांसद ने उन खिलाडिय़ों को बधाई दी जो राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने गए हैं और साथ ही उन खिलाडिय़ों को भी हिम्मत बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया, जो इस बार आगे नहीं बढ़ पाए।