रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के खरसिया वन परिक्षेत्र में वन्यप्राणी सरंक्षण सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया गया है। जहां आज वन्यप्राणी सरंक्षण सप्ताह के समापन में स्कूली बच्चों के लिए निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों ने गांव में जन-जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को वन्यप्राणी के प्रति जागरूक किया।
खरसिया वन परिक्षेत्र के गुरदा सर्किल अंतर्गत ग्राम बरभौना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वन अमला की टीम पहुंची। जहां डीएफओ अरविंद पीएम के निर्देशन और एसडीओ तन्मय कौशिक के मार्गदर्शन में निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के 40 बच्चों ने हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता में मानव-पशु सह-अस्तित्व विषय पर स्कूली बच्चों ने निबंध लिखा। सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने एक से बढक़र निबंध लिखा। जिसकी सभी ने सरहाना की। वहीं भाषण प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान बीडीसी उर्मिला संतोष राठिया, बरभौना सरपंच यशोदा राठिया, स्कूल प्राचार्य राजेश पांडेय, राधिका कश्यप शिक्षिका, अंजनी नामदेव शिक्षिका, जनीलाल राठिया शिक्षक, वन परिक्षेत्राधिकारी खरसिया लीला पटेल, परिक्षेत्र सहायक गुरदा गोवर्धन सिंह राठौर, मानसिंह राठिया डिप्टी रेंजर, राधेलाल जायसवाल वनपाल, दिनेश राजपूत वनपाल, कांति लाल राठिया वनपाल, लखेश्वर सिदार वनरक्षक, दुर्गा सिदार वन रक्षक, प्रोमेश्वरी राठिया वन रक्षक, नंदकुमार राठिया वन रक्षक, महेंद्र भारद्वाज वन रक्षक, तनिष सिदार वन रक्षक समेत अन्य गांव के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
निंबध प्रतियोगिता के हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं में सभी कक्षाओं से प्रथम आने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। ऐसे में कक्षा नवमीं की आस्था डनसेना, कक्षा दसवीं का सुभाष पटेल, कक्षा ग्यारवीं का देवेन्द्र डनसेना, कक्षा बारहवीं का टुकेश डनसेना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गांव में निकाली रैली
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वन विभाग की टीम और स्कूली बच्चों ने गांव में जन-जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान वन्यप्राणी के सरंक्षण और सुरक्षा को लेकर नारे भी लगाए गए। लोगों को वन्यप्राणी के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि वन और वन्यप्राणी हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं।
वन्यप्राणी जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
छात्र-छात्राओं ने मानव-पशु सह-अस्तित्व विषय पर निबंध लिखा
