रायगढ। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत शनिवार से नये जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए पहले दिन आईसीसी और पीसीसी ऑब्जर्वर ने जिला कांग्रेस कमेटी में मैराथन बैठक लेकर शहर जिला अध्यक्ष पद के लिए सामने आ रहे दावेदारों के नामों को लेकर रायशुमारी की। अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए आधा दर्जन से अधिक नाम सामने आ रहे हैं। ऐसे में पहले दिन तकरीबन 10 से 12 दावेदारों से फार्म भी ले लिये हैं। अध्यक्ष पद की दावेदारी करने के लिए इन सभी को रविवार शाम तक तय फार्मेट में फार्म भर कर ऑब्जर्वर के समक्ष जमा करना होगा।
कांग्रेस में नये जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, अध्यक्ष पद के दावेदार नेता अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. चूंकि शनिवार से संगठन सृजन अभियान की प्रक्रिया के तहत पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में दावेदारों के नामों को लेकर रायशुमारी भी शुरू हो गई है, ऐसे में शनिवार सुबह से ही जिला कांग्रेस कमेटी में गहमागहमी का दौर शुरू हो गया। अध्यक्ष पद के दावेदार नेता अपने समर्थकों के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचने लगे और अपनी दावेदारी साबित करने माहौल बनाने में लगे रहे, हालांकि आईसीसी पर्यवेक्षक ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अध्यक्ष पद के लिए वही नेता अपनी दावेदारी प्रस्तुत करें जिनके पास संगठन का अनुभव है और आमजनों तक जिनकी पहुंच है। दावेदारी वही प्रस्तुत करें जो पार्टी की अपेक्षाओं के अनुरूप खुद को इस पद के दावेदार समझते हैं। ऐसे में शनिवार को आईसीसी आब्जर्वर ने एक बैठक भी ली और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष चयन को लेकर निर्धारित पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। बैठक के दौरान ने शहर जिला कांग्रेस के कुर्सी की रेस में शामिल तकरीबन दस से बारह नेताओं ने फार्म भी लिये और अपनी दावेदारी ठोंकी। पार्टी सूत्रों के हवाले से जो जानकारी निकल कर आ रही है, उसमें अध्यक्ष पद के लिए अरुण गुप्ता, शाखा यादव, राकेश पांडेय, संजय देवांगन, अनिल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, संतोष राय, नारायण घोरे, राहुल शर्मा और प्रदीप मिश्रा सहित अन्य लोगों ने फार्म लिये हैं। इन सभी को अब रविवार शाम तक तय फार्मेट में फार्म भरकर जमा करना होगा।
जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष चयन को लेकर शुरू हुई प्रक्रिया को लेकर दिनभर गहमागहमी बनी रही। दिनभर दिल्ली और राज्य से आये आब्जर्वर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करते रहे। सुबह उन्होंने सबसे पहले बंद कमरे में ब्लॉक अध्यक्षों की भी बैठक ली और संगठन के नेताओं के बारे में जानकारी एकत्रित की। अब चूंकि शहर जिला कांग्रेस के लिए दावेदारों ने फार्म ले लिये हैं, ऐसे में अब फार्म जमा होने के बाद उन नामों को लेकर पर्यवेक्षक हर वर्ग से राय लेंगे और उसी आधार पर नामों का पैनल बनाया जायेगा। इसी के साथ ही रविवार 5 अक्टूबर को ग्रामीण जिला कांग्रेस के अध्यक्ष चयन को लेकर भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए की गई रायशुमारी
आज जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण)के लिए पर्यवेक्षक जानेंगे कार्यकर्ताओं की इच्छा
