सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अ. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, उपपुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व मे सरिया पुलिस को 8 किलो 335 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 04 अक्टूबर 25 को दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सुचना मिला एक सफेद रंग के कार क्रमांक एमएच-04 जीडी-3812 का चालक उड़ीसा से गांजा लेकर सरिया तरफ आ रहा है सूचना पर थाना के सामने मेन रोड सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी कर फोर्ड क्लासिक कार क्रमांक एमएच-04 जीडी- 3812 को रोककर तलाशी लेने पर कार के अंदर गुप्त चेंबर में 8 किलो 335 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मिला।
विदित हो कि चालक से पूछताछ करने पर जिला बौद्ध उड़ीसा से गांजा खरीद कर देवास मध्य प्रदेश ले जाना बताया कि – आरोपी कार चालक गोविंद सिंह पिता हरिराम सा गौरव नगर देवास मप्र के कब्जे से 8 किलो 335 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 85000रु, एक नग मोबाईल कीमती 15000 रु, सफेद रंग की फोर्ड क्लासिक कार क्रमांक रू॥ 04 त्रष्ठ 3812 कीमती 2 लाख रु, जुमला कीमती 3 लाख रु जप्तकर आरोपी के खिलाफ थाना सरिया में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि सुमन चौहान, प्र.आ. सुरेंद्र सिदार, सत्यम मंडलोई, आरक्षक श्रवण टंडन, राज गकुमार अनुज सिदार, प्यारे साव,दिलीप स्नेही,नर्मदा यादव और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
8 किलो गांजा के साथ एक आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार



