बिलाईगढ़। नगर पंचायत बिलाईगढ़ में सडक़ विकास को लेकर हुआ एक मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया मामूली कहासुनी के बाद तीन युवकों ने मिलकर एक पत्रकार पर ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। जब पीडि़त के माता-पिता उसे बचाने के लिए आगे आए तो हमलावरों ने उनके साथ भी हाथापाई मारपीट करने लगे बिलाईगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार, पीडि़त हितेश कुमार जायसवाल जो कि पत्रकार है वही बांसउरकुली में स्टेशनरी की दुकान संचालन करते हैं,जायसवाल ने बताया कि घटना 2 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 9:30 बजे की है। बारिश के कारण वह नगर पंचायत स्थित पंचराम दुकान के पास बैठे हुए थे। तभी वहां नमन मिश्रा उर्फ कुक्की नामक युवक आया और कहने लगा, नपं का रोड का विकास नहीं हो रहा है, तुम लोग नहीं करा रहे हो। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद हितेश ने अपनी शिकायत में बताया कि नमन मिश्रा ने इसी बात पर उनके साथ माँ-बहन की अश्लील गाली-गलौज शुरू कर दी।
हितेश ने उसे गाली देने से मना किया, तो वह आवेश में आ गया और हितेश का चश्मा निकालकर फेंक दिया और मारपीट करने लगा।
फोन करके और साथियों को बुलाया पीडि़त जब अपना चश्मा खोज रहा था, तभी नमन मिश्रा ने फोन कर अपने भाई वतन मिश्रा उर्फ लक्की और एक अन्य साथी द्वारिका देवांगन को भी मौके पर बुला लिया। तीनों ने मिलकर हितेश को फिर से गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं और आज तुम्हें जान से मारेंगे कहकर धमकी दी। इसके बाद तीनों ने हाथ मुक्का, ईंट और पत्थरों से हितेश के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। वही बाहर की आवाज सुन कर बचाने आए माता-पिता टीकाराम जायसवाल और माँ अनुपबाई उसे बचाने के लिए दौड़ी। आरोप है कि तीनों हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और यह कहते हुए कि तुम लोग छुड़ाने आए हो, उनके साथ भी हाथ-मुक्कों से मारपीट की। घटना के समय मौके पर अभिषेक दुबे सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने पूरा वाकया देखा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घायल अवस्था में हितेश जायसवाल ने बिलाईगढ़ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी नमन मिश्रा, वतन मिश्रा और द्वारिका देवांगन के खिलाफ (बीएनएस) की धारा 296, 115 (2), 351(2), 118 (1) और 3(5) के तहत एफआईआर (क्रमांक 0263/2025) दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
सडक़ विवाद पर पत्रकार पर जानलेवा हमला
