पखांजूर। लगातार पखांजुर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि मिन्टू सरकार उर्फ सोनू अवैध शराब बिक्री करने का धंधा करता है,और मध्य प्रदेश की शराब छत्तीसगढ़ में खपाया जा रहा था। दो अक्टूबर की मुखबीर से सूचना मिली कि मिंटू सरकार उर्फ सोनू अपने किराये के मकान शुभपल्ली पखांजुर में अवैध शराब रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है जिसकी सूचना की तस्दीक हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर पखांजूर पुलिस टीम तत्काल मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। मिन्टू सरकार उर्फ सोनू किराये के मकान तलाशी लेने पर 11 पेटी अंग्रेजी शराब मिला जिसमें फॉर सेल इन मध्य प्रदेश ऑनली निर्मित लिखा हुआ शराब 11 पेटी में कुल 528 पौबा फुल 95.04 लीटर कीमती 63,360/रु. का शराब मिला। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कार्यवाही किया गया। यह कार्यवाही श्रीमान उमनि. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. एलेसेला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पखांजुर राकेश कुर्रे, एसडीओपी पखांजूर रवि खुजूर के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी पखांजूर लक्ष्मण केवट के नेतृत्व में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश करने वाले आरोपी मिन्टू सरकार उर्फ सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने किया जुर्म स्वीकार करने पर दो अक्टूबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पखांजूर में पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि. वेदन सलामे, समोद शर्मा पुरुषोत्तम ठाकुर, प्रधान आरक्षक लिहेन्द्र देवांगन, सबेन टोप्पो, हेमंत द्विवेदी, जोसेफ बड़ा, परमेश्वर कुंजाम, सरोज मण्डावी का विशेष योगदान रहा है।