पखांजुर। छोटेबेटिया,चित्तरंजन नगर पी.व्ही 91 से प्रति वर्ष भोले बाबा के भक्त सावन के महीने में बोल बम कावड़ यात्रा नगरी सिहावा महानदी के उद्गमस्थल पहुँचते है,इस वर्ष भी सावन महीने के तीसरे सोमवार को भोले बाबा को गंगा जल आर्पित करने के लिए सौ की संख्या में बोल बम कावड़ यात्रा का दल छोटेबेटिया,चित्तरंजन नगर पी.व्ही 91से सिहावा महानदी के उद्गमस्थल से डुबकी लगाने रविवार को पहुंचे, रविवार को कावड़ में गंगा जल भरकर श्रृंगीऋषि का दर्शन कर 70 किलोमीटर गंगा जल को लेकर सोमवार को केशकाल के धनोरा क्षेत्र के चार सौ कावरियों के साथ में गोबरहीन भोले बाबा के प्राचीन चमत्कारी शिवलिंग पर गंगा जल अभिषेक कर पूजा अर्चना किया।
केशकाल से पाँच सौ की संख्या में शिव भक्त कांवरियो डीजे में शिव भगवान की गानों में सभी भक्त नाचते और झूमते हुए गोबरहीन के प्राचीन चमत्कारी मंदिर में पहुँचे वहाँ के तालाब में डुबकी लगाकर में शिवलिंग पर गंगा जल अभिषेक कर पूजा अर्चना किया,बता दें इस कावड़ यात्रा में नन्हे भक्त से लेकर महिलाओं और पुरुष शिव भक्त कांवरियो देखने को मिला।
सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र, धतूरा, भांग, और कनेर के फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है। इसके अतिरिक्त, शिवलिंग पर गंगाजल, कच्चा दूध, शहद, और दही भी अर्पित किया जाता है। मान्यता है कि सावन सोमवार पर भगवान भोलेनाथ की उपासना और उन्हें केवल जल चढ़ाने से वह शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं। यही नहीं इस दिन सच्चे भाव से शिवलिंग पर दूध अर्पित करने पर व्यक्ति को मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। साथ ही वह कर्ज, रोग, तनाव, कलह से मुक्ति पाता है। यह दिन कन्याओं के लिए भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।
छोटेबेटिया क्षेत्र के सौ कावरियों का दल पहुंचा सिहावा



