रायगढ़। पुराना पुलिस लाइन गौशाला पड़ा युवा समिति का दुर्गा पूजन लगातार 26 वर्ष से मनाया जा रहा है जिसमें हर बार की तरह डांडिया भंडारा और एक अच्छे स्तर में किया जाता है समिति के अध्यक्ष दिनेश यादव (दीनू) ने खुद कहा 18 घंटे माता की मूर्ति में मूर्तिकार साथ बैठकर उन्होंने मूर्ति के सजावट में भरपूर ध्यान दिया, दिनेश यादव रेणुका यह कहना कि पिछले 3 दशक में हमको अच्छी मूर्ति गुफा वाली आकर्षण मूर्ति के तरफ से पुरस्कार भी मिल चुका है आम जनता का कहना है मूर्ति का यह स्वरूप सच में अनोखा हैं और अतुलनीय है। दुर्गा माता का मूर्ति मार्बल सफेद कलर में है जो बहुत ज्यादा चमक के साथ लोगो के मन को भा जा रहा है उनकी आँखें का बनावट सबसे अलग है।