खरसिया। सर्व सुविधायुक्त विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जो कि नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में अपनी सुंदरता और मनोहारी दृश्यों के साथ तेजी से लोकप्रिय एवं व्यवस्थित हो रहा है। बताते चलें कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में
स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों के लिए अलग-अलग फिटनेस जिम, बॉलीबॉल ग्राउंड, कैरम, शतरंज और आने वाले समय में बॉक्स क्रिकेट सहित बुजुर्गों के टहलने के लिये गार्डन और एक्यूप्रेसर वाले पाथवे बच्चों के खेलने के लिए घास का मैदान झुले तथा सुरम्य वातावरण में योगाभ्यास के लिए योगस्थल आदि क्षेत्रवासियों को आकर्षित करते हैं और क्षेत्रवासी यहां आकर सभी प्रकार के तनाव से मुक्त महसूस करते हैं। यहां बताना लाजमी होगा कि कमल गर्ग के विगत कार्यकाल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया था, जिसे कमल गर्ग के पुन: अध्यक्ष बनने के बाद कॉम्पलेक्स का जीर्णोद्धार किया जा रहा है बंद पड़े स्विमिंग पूल सहित सभी सुविधाओं को फिर से प्रारंभ किया गया है। जिससे कि क्षेत्रवासियों का यहां पुन: आगमन प्रारंभ हो गया है। विशेषकर महिलाओं बुजुर्गों एवं बच्चों में एक नया जोश और उत्साह भी देखने को मिल रहा है। आज नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंच मार्ग और पाथवे पार्किंग स्थल के सामने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्वागत द्वार का भूमिपूजन किया गया। आने वाले समय में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए पाथवे और पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि आने वाले समय में विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में और भी विकसित करते हुए खेल व जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही युवाओं को खेलों के प्रति और फिटनेस के प्रति जागरूक किए जाने का अभियान चलाया जाएगा। हमारा मूल उद्देश्य भी यही है कि युवाओं को अपने शरीर के प्रति जागरूक किया जाए और उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत किया जाए ताकि वह नशे से दूर रहे। मेरा मानना है कि जो व्यक्ति जो युवा अपने शरीर से प्यार करेगा वह नशे से हमेशा दूर रहेगा। क्षेत्रवासियों की सेवा के साथ-साथ मेरा युवाओं से यह आग्रह और दिली इच्छा भी है कि क्षेत्र का हर युवा स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा प्राप्त करते हुए शिक्षा और खेलों में आगे बढऩे के साथ क्षेत्र और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे।
विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्वागत द्वार का कमल गर्ग ने किया भूमिपूजन
क्षेत्र वासियों के लिये आदर्श स्थल है स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स : कमल गर्ग
