रायगढ़। आज रविवार को तहसीलदार लोमस मिरी की टीम ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रोड के आसपास अवैध निर्माण करने के मामले में कब्जा हटाने की कार्रवाई की। बताया जाता है कि रायगढ़ जिला मुख्यालय में बीते कुछ महीनों से मेडिकल कॉलेज रोड सहित आसपास के इलाकों में आदिवासी, कोटवारी, नजूल, वनभूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। साथ ही खरीद-बिक्री धड़ले से किया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आज सुबह रायगढ़ तहसीलदार लोमस मिरी राजस्व अमले के साथ मेडिकल कॉलेज रोड पहुंचे थे, जहां बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध निर्माण पर जेसीबी मशीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।