रायगढ़। जिले की अग्रणी शिक्षण संस्थान झलमला डिवाइन लाइफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवरात्रि के अवसर पर गरबा रास महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।जो माताओं के लिए एक विशेष आयोजन था। इस अवसर पर माताओं का तिलक चंदन से स्वागत किया गया और विभिन्न खेलों एवं रैंप वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों को संस्कृति व परंपरा से कराए अवगत विद्यालय के निदेशक पूरनचंद पटेल और प्राचार्या मिसेज पूर्णिमा देवांगन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपरा से जोडऩा है, साथ ही माताओं को भी सम्मानित करना है। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया और भक्ति के रंग में रंग गए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
मनभावन प्रस्तुतियाँ
माताओं के लिए आयोजित खेल और रैंप वॉक में सभी ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की डांस प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और सभी भक्ति के रंग में रंग गए, जैसे कि गुजरात और कलकत्ता की संस्कृति झलमला में समाहित हो गई हो। विद्यालय के निदेशक और प्राचार्या के मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों के सहयोग से इस सफल कार्यक्रम का आयोजन संभव हो सका। सभी बच्चों और बड़ों ने उत्साह के साथ रास गरबा का आनंद उठाया और नवरात्रि के इस पावन अवसर पर एक यादगार पल बनाया।
डिवाइन लाइफ स्कूल में गरबा रास का शानदार आयोजन
नवरात्रि महोत्सव की खुशी में हुई विविध प्रस्तुति
