रायगढ़. बीती रात एक ग्रामीण बाइक से भजन-कीर्तन करने दूसरे गांव जा रहा था, इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारकर घायल कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमनारा निवासी शनीराम बंसोड़ पिता लीगीराम बंसोड़ (55 वर्ष) भजन-कीर्तन मंडली में गाना गाता था, ऐसे में बुधवार को रात में ग्राम बरमुड़ा के किसी देवी मंदिर में भजन-कीर्तन का प्रोग्राम होना था, इससे शनीराम एक्सल बाइक से रात करीब 8 बजे घर से अकेले ही बरमुड़ा जा रहा था, इस दौरान साधुराम विद्यामंदिर के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उसे जोरदार ठोकर मारकर भाग निकला, इससे शनीराम सडक़ किनारे बाइक समेत घायल अवस्था में पड़ा था। इस दौरान देर रात किसी राहगीर ने देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दिया, इससे पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे अज्ञात मानते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान गुरुवार को सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने सुबह में इसकी सूचना आसपास गांव के कोटवारों को दी गई, जिससे पता चला कि उक्त मृतक कोसमनारा का रहने वाला है। इससे परिजनों के आने पर कोतरारोड़ पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिराम हर हमेशा भजन करने के लिए जाते रहता था, लेकिन बुधवार को वह अकेले ही घर से निकल गया था, ऐसे में जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो लगा कि ज्यादा रात होने के कारण वहीं रूक गया होगा और सुबह में आ जाएगा, लेकिन इस दौरान पता चला कि किसी का रात में एक्सीडेंट हुआ है, जिसकी जानकारी लेने पर वह कोई और नहीं शनिराम ही था, जिससे अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सडक़ दुर्घटना में बाइक चालक की मौत
बीती रात भजन-कीर्तन करने जा रहा था ग्रामीण
