तमनार। ग्रामीण अंचल देवगांव तमनार की बेटी पीएमश्री सेजेस तमनार में बारहवीं विज्ञान की छात्रा कु. रागिनी ने चरितार्थ किया है। राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है।
तमनार ब्लाक के ग्राम देवगांव की छात्रा रागिनी राठिया ने राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में 100 मीटर एवं 200 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल ब्लाक, जिला का बल्कि राज्य का भी मान बढ़ाया है।
पीएम श्री सेजेस तमनार शैक्षणिक दृष्टि से बोर्ड परीक्षा में शत् प्रतिशत परिणाम देने वाला, क्रीड़ा के क्षेत्र में एक नायाब हीरे को तराशा है। बिना कोच एवं व्यायाम शिक्षक के स्वयं के अभ्यास एवं मेहनत से रागिनी ने यह उपलब्धि हासिल किया है। तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त किया है।विदित हो कि प्रारंभ से मेधावी छात्रा की इस उपलब्धि के पीछे शिक्षक पिता का मार्गदर्शन, माता का स्नेह तथा शाला परिवार का आशीर्वाद एवं स्वयं की मेहनत व लगन रहा है, उनकी यह उपलब्धि समस्त बेटियों के लिए प्रेरणास्प्रद है और यह संदेश देता है कि अगर मन में विश्वास , दृढ़ संकल्प एवं धैर्य हों तो बेटियां भी असंभव को संभव बना सकती हैं। विद्यालय परिवार की ओर से रागिनी को बधाई एवं राष्ट्रीय स्तर पर जीत के लिए शुभकामनाएं दी गई है।
राज्य स्तरीय एथलीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन, 12वीं की छात्रा कुमारी रागिनी राठिया ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
