रायगढ़। श्रावण मास को अत्यंत ही पवित्र माना गया है,इस समय शिव की आराधना का विशेष महत्व है।गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव पुराण कथा समिति के द्वारा शिव महापुराण की कथा गौशाला चैक के पास रतेरिया धर्मशाला में आयोजित की गई है।
धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के कृपापात्र शिष्य स्वामी वेदांती जी महाराज के शिष्य पंडित पवन कुमार त्रिपाठी जी प्रयागराज वाले के द्वारा कथा का वाचन होगा,पिछले वर्ष 10 दिनों तक इसी धर्मशाला में शिव कथा की अमृत वर्षा में भक्तों ने स्वयं को खूब भिगोया था ,भक्तों के आग्रह पर इस वर्ष उसी स्थान में पंडित पवन कुमार जी के द्वारा शिव कथा कही जाएगी। यह कथा 24 से प्रारंभ होकर 3 अगस्त तक चलेगी। पंडित पवन कुमार त्रिपाठी जी के कथाशैली से भक्तगणों को धर्म आधारित जीवन शैली का ज्ञान होता है,इनके बताए मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात कर भक्तगण सनातनी संस्कृति को जीते है।शिव महापुराण कथा समिति के सदस्य गणों राजेंद्र अग्रवाल(तुलसी होटल), वेदप्रकाश अग्रवाल (बेदू), गणेश अग्रवाल (कान्हा पोशाक), सत्यनारायण अग्रवाल (सावित्री राइस मिल), दिलीप अग्रवाल (कोतरा रोड), महावीर अग्रवाल(समाज सेवी), प्रांजल तामस्कर, फागुलाल साहू (शिक्षक), रमेश शर्मा (शर्मा लाइट), शेषचरण तिवारी, शेशाचार तिवारी, प्रतीक बेरीवाल,जे पी पांडे, वीरेंद्र शर्मा (विजयपुर), अजय सिंघानिया, महेश शुक्ला, बिहारीलाल (चंद्रपुर), मोहन लाल अग्रवाल (चंद्रपुर), सुरेंद्र चैधरी(पटवारी),मनीष शर्मा ने सभी धर्मावलंबी भक्त गणों से आग्रह किया है कि इस कथा में आकर ,कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बने।
रतेरिया धर्मशाला में शिव महापुराण कथा आज से
पंडित पवन कुमार त्रिपाठी करेंगे प्रवचन
