रायगढ़। सडक़ों पर बेतरतीब पार्किंग की वजह से लोग परेशान हैं। हर दिन सडक़ों पर जाम लगा होता है। जिसे देखते हुए रायगढ़ पुलिस ने आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) की शुरुआत की है। बेतरतीब पार्किंग की कोई भी वीडियो बनाकर एप में अपलोड करने पर वाहन मालिक का ई-चालान काटा जाएगा।
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि शहर में आईटीएमएस सिस्टम की शुरुआत की जा रही है। जो अवैध पार्किंग की शिकायतों पर काम करेगी। इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और जब भी कहीं गलत पार्किंग दिखाई दे, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है, तो 10-15 सेकेंड का वीडियो बनाकर इसमें अपलोड कर दे। इससे इसकी जानकारी सीधे यातायात पुलिस को मिलेगी।
इसके बाद सक्षम अधिकारी की ओर से सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर वाहन मालिक के खिलाफ ई-चालान जनरेट होगा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने एम-परिवहन ऐप के उपयोग और ई-चालान भुगतान की प्रक्रिया संबंधी पोस्टर का भी विमोचन किया, ताकि लोगों को इसकी पूरी जानकारी मिल सके।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करें। ताकि शहर के सडक़ों पर बेतरतीब पार्किंग की वजह से होने वाले यातायात जाम से लोगों को मुक्ति मिल सके। यह भी बताया गया कि अभी यह ऐप सिर्फ बेतरतीब पार्किंग को रोकने के लिए है।
बेतरतीब पर्किंग करने पर अब कटेगा ई-चालान
बेतरतीब पर्किंग करने पर अब कटेगा ई-चालान
