बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय के तत्वावधान में दिनांक 02 जनवरी 2026 से 04 जनवरी 2026 तक प्रथम राज्य स्तरीय कैंपोरी का आयोजन रेलवे प्राइमरी स्कूल बुधवारी बाजार प्रांगण में किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय कैंपोरी में बिलासपुर मंडल, रायपुर मंडल एवं नागपुर मंडल से स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर तथा यूनिट लीडर सहित कुल लगभग 250 प्रतिभागी उत्साहपूर्वक सहभागिता कर रहे हैं।
यह राज्य स्तरीय कैंपोरी आगामी भारतीय रेलवे जंबोरेट, जो कि लिलुआ (ईस्टर्न रेलवे) में दिनांक 17 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली है, के पूर्व अभ्यास एवं तैयारी के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। शिविर के दौरान जंबोरेट में प्रस्तावित विभिन्न प्रतियोगिताओं, गतिविधियों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का व्यावहारिक अभ्यास कराया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन श्री धीरेंद्र कुमार सिंह, स्टेट सेक्रेटरी एवं प्रिंसिपल, मल्टी डिस्पेंसरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर तथा श्री अनुराग कुमार सिंह, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बिलासपुर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उक्त राज्य स्तरीय कैंपोरी का समग्र आयोजन राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री दिलीप कुमार स्वाई के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। यह कैंपोरी प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, टीम भावना एवं सेवा भावना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
प्रथम राज्य स्तरीय कैंपोरी का आयोजन



