रायगढ़। गांधी गंज में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की विधिवत पूजा-अर्चना व महाआरती के पश्चात शहर के श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने कर्मा पार्टी, भव्य आतिशबाजी, ढ़ोल नगाड़े व विशाल खूबसूरत रथ में महाराजा की प्रतिमा और 18 अग्र कुल गोत्र की मनभावन झांकियों व महाराजा अग्रसेन के जयकारे के साथ पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली। जिसमें अग्र समाज के सभी लोगों ने उत्साह के साथ भाग लेकर और हर चौक-चौराहों में आत्मीय स्वागत कर महाराजा अग्रसेन की 5149 वीं जयंती को यादगार बनाया।
महाआरती में शामिल हुए सदस्यगण
महाराजा अग्रसेन की महाआरती में सत्यनारायण अग्रवाल सत्तू, सागर महमिया, बाबूलाल अग्रवाल वकील, राजेन्द्र अग्रवाल श्याम, बजरंग लेंध्रा श्याम मंडल अध्यक्ष,मनोज होंडा, प्रेम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल श्याम मंडल, सुभाष चिराग, आनंद बेरीवाल, गोपाल अग्रवाल मारवाड़ी पंचायती, मुकेश मित्तल, वरिष्ठ पत्रकार विनोद बट्टीमार, अनिल रतेरिया, प्रमोद अग्रवाल, विजय केडिया, अनिल गर्ग, संजय कार्ड, राजेश बब्बल, ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी सरस गोयल, विमल मित्तल, शिव तायल, शिव बापोडिय़ा, संजय खेमका, शक्ति अग्रवाल डीपीएस, विमल रक्तवीर, दीपक डोरा, दीपक जामगांव, प्रो रामजी लाल अग्रवाल, रमेश बंसल, अरुण गुप्ता, रामकिशोर जिंदल, जगदीश अग्रवाल, रतन केडिया, हनुमान अग्रवाल कोतरा रोड, राजेंद्र रेखा इंडस्ट्रीज, सुनील मोदी, विजय पेटी, पल्लू बेरीवाल, कैलाश बेरीवाल, कैलाश गर्ग, मनोज अग्रवाल गांधी गंज, अरुण फैशन पार्क, राजेश अग्रवाल, कमल मित्तल, विनय अग्रवाल, एम एल गुप्ता, संजय बोंदिया, बसंत पालीवाल, आनंद केडिया, प्रकाश कलानोरिया, राजेश बेरीवाल, नरेश अमलडीया, राजा जैन, दिनेश गर्ग संजय बेरीवाल सहित अनेक सदस्यों व अग्र महिला में अध्यक्ष कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोडिय़ा, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल, संतोष चिराग, किरण अग्रवाल, सुमन सांवडिया, शोभा अग्रवाल, आशा बेरीवाल, वंदना अग्रवाल सीए, नंदिनी गोयल, पारुल गुप्ता, नीरू अग्रवाल, आशा गोयल, ममता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल सहित अनेक महिला सदस्यों, युवतियों व बच्चों की उपस्थिति रही।
शोभा यात्रा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी हुए शामिल
श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा में आज रात छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व जनप्रिय रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी भी बड़े ही उत्साह के साथ अग्र समाज की शोभा यात्रा में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण कर अग्र समाज के सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
गांधी गंज में हुई महाआरती
शोभा यात्रा के पूर्व सर्वप्रथम अग्र समाज के पुरुष व महिलाओं ने परंपरा अनुरुप विधिवत ढंग से पूजा-अर्चना व महाआरती की जिसमें अग्र समाज के सैकड़ों महिलाओं व अग्र बंधुओं व बच्चों ने भाग लिया। इसके पश्चात हाथों में ध्वजा लेकर और भव्य शोभा यात्रा में शामिल सभी सदस्यों को अग्र दुपट्टा, अग्र माला पहनाकर व भाल पर तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोडिय़ा, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल ने शोभा यात्रा में शामिल सभी सदस्यों का किया। जो बेहद ही खूबसूरत मंजर रहा और जय श्री अग्रसेन के जयकारे से गांधी गंज गुंजायमान हो गया।
जमकर हुई आतिशबाजी
जैसे ही ही हल्की – हल्की बारिश हुई। शोभा यात्रा में शामिल हजारों अग्र बंधुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और गांधी गंज से जयकारे व आतिशबाजी व कर्मा पार्टी के मधुर झंकार व नृतक दलों की टीम और डीजे में महाराजा अग्रसेन के मधुर भजन के साथ निकली।
आकर्षण का केंद्र रहा मनभावन झांकियाँ
महाराजा अग्रसेन की मनभावन ऐतिहासिक शोभा यात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र खूबसूरत विशाल रथ और छह बग्गी में अग्र समाज के बच्चे 18 अग्र कुल गोत्र के देव बनकर विराजित थे जिनकी शोभा देखते ही बनी। और यह मनभावन झांकियाँ शहर के हर लोगों को आकर्षित किया। जिसे देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत
ऐतिहासिक शोभा यात्रा गांधी गंज से एमजी रोड़ होते हुए भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड़ पहुँची जहां अग्र समाज के लोगों ने शोभा यात्रा में शामिल सभी लोगों का शरबत व नाश्ते से आत्मीय स्वागत किया।