रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार की थीम पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत आज शासकीय हाई स्कूल संबलपुरी से की गई। जिला मुख्यालय से आए डॉक्टरों की टीम ने न केवल सेहतमंद रहने के लिए जरूरी टिप्स दिए बल्कि छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गईं।
संस्था के स्मार्ट क्लास में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. सी.एस. गौराहा ने कहा कि स्वस्थ नारी से ही सशक्त परिवार का निर्माण संभव है। क्योंकि जितनी जरूरी शिक्षा-दीक्षा की है, उतना ही आवश्यक आज हमारे खान-पान में सभी पोषक तत्व का समावेश होना है। डॉ. गौराहा ने बेहद ही सरल,सहज ठेठ छत्तीसगढ़ी बोली में बताया कि नारी लोकजन मन के सीधा संबंध मायका अऊ ससुराल दुनो कुल से रहिथे। तेकर बर बाबू हो चाहे नोनी सब्बो झन के खान-पान म हरा साग-सब्जी, सलाद आदि के उपयोग मौसम अनुसार करे ले परिवार के मुखिया संग-संग आने वाला पीढ़ी भी स्वस्थ अउ मजबूत होही। ऐकर हमन धियान रखबो तभे हमर देस दुनिया भर म हर क्षेत्र म सशक्त भारत के पहचान बनाही। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अधिक से अधिक प्रकृति प्रदत्त चीजें उपयोग में लानी चाहिए। वहीं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. मीरा भगत ने छात्र-छात्राओं को समझाया कि हम किस प्रकार से नित्य भोजन में आयरन, प्रोटीन, विटामिन जैसे पोषक तत्वों का समावेश करके स्वयं और अपने परिवार के हरेक सदस्य को स्वस्थ एवं सशक्त बना सकते हैं। डॉ भगत ने बताया यह कार्यक्रम पूरे माह भर चलेगा। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. कुणाल पटेल, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी क्रमश: डॉ. विजयलक्ष्मी पंडा, डॉ. संजीव पटेल, डॉ. श्वेता कुलदीप, फार्मासिस्ट श्रीमती वृंदावती नायक सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाईयां प्रदान की। मंच संचालन व्याख्याता सुधीर ठेठवार एवं आभार प्रदर्शन संस्था के प्रभारी प्राचार्य त्रिलोचन प्रसाद चौधरी ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से व्याख्याता तरुण कुमार राठौर, श्रीमती सुचिता भगत, अर्चना लकड़ा, नजमा बानो, सुश्री असीमा तिर्की, प्रयोगशाला सहायक श्रीमती अंजलि देहरी, पीटीआई उष्मा पटेल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार की थीम पर मना पीएम मोदी का बर्थडे
संबलपुरी हाईस्कूल में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
