रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से आज जिला कलेक्टोरेट में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से लाभान्वित बच्चों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उनकी पढ़ाई, स्वास्थ्य और करियर की तैयारी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को उपहार भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने योजना के अंतर्गत बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि वे उच्च शिक्षा एवं प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी प्रभावी ढंग से कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि कैरियर मार्गदर्शन बच्चों के आत्मनिर्भर भविष्य की नींव है। इससे न केवल उनका जीवन सुरक्षित होता है, बल्कि उन्हें समाज में अपनी पहचान बनाने और आर्थिक रूप से सक्षम बनने का अवसर मिलता है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.आर.कच्छप ने बताया कि रायगढ़ जिले में वर्तमान में 14 बच्चे पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इन्हें महतारी दुलार योजना, स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम, रेडक्रॉस से अनुग्रह राशि, स्कॉलरशिप और अन्य वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री धीरेन्द्र कुमार शर्मा व बच्चों के परिजन मौजूद रहे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मई 2021 को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरुआत की गई थी। कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावक खो चुके बच्चों की देखभाल और संरक्षण इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा और जीवनयापन की व्यवस्था की जाती है तथा 23 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर आर्थिक सहायता प्रदान कर बच्चों को आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिए तैयार किया जाता है।
पीएम केयर्स योजना के बच्चों संग कलेक्टर ने किया आत्मीय संवाद
बच्चों को उपहार भेंटकर करियर मार्गदर्शन हेतु दिए टिप्स
