रायगढ़. ग्राम नगोई के शासकीय पूर्व माध्यम शाला में दो दिन पहले अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोडकऱ वहां रखे 50 किलो चावल की चोरी कर लिया था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार जोबी चौकी क्षेत्र के ग्राम नगोई स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक हेमंत कुमार चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 सितंबर की सुबह जब वे विद्यालय पहुंचे तो स्कूल भवन के दो कमरों के ताले टूटे था। जिससे जाकर जांच किया गया तो वहां रखे बच्चों के लिए चावल गायब था। इस दौरान काफी तलाश के बाद एक बोरी पास ही दीवान किनारे सकरा (कोलकी) में पड़ी मिली, जबकि लगभग 50 किलो वजन की एक बोरी जिसकी कीमत करीब 700 रुपये थी, अज्ञात चोर लेकर चले गए थे। ऐसे में घटना की रिपोर्ट पर जोबी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया, ऐसे में मुखबिर की सूचना पर 14 सितंबर को आरोपी आत्मजीत राठिया पिता जगसिंह 43 वर्ष निवासी नगोई को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो उसने चोरी करने की बात स्वीकार की।
जिससे पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगिया और 50 किलो चावल से भरी जूट की बोरी जिसकी कुल कीमत लगभग 1550 रुपये को बरामद की है। साथ ही आरोपी आत्मजीत राठिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
स्कूल का ताला तोडक़र 50 किलो चावल ले उड़ा चोर
