रायगढ़। बीती रात करीब 11 बजे गौरवपथ पर एक एक युवक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए पहले पैदल चल रहे एक व्यक्ति के ठोकर मार दिया, और मौके से भागने के फिराक में एक बाइक चालक को भी ठोक दिया, जिससे दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर उपचार जारी है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रात करीब 11 बजे जूटमिल थाना क्षेत्र के गौरव पथ पर सिंघल फर्नीचर के सामने एक अज्ञात बाइक चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जा रहा था, इस दौरान स्थानीय निवासी राजेंद्र गुप्ता (30 वर्ष) पैदल ही चल रहा था, तभी बाइक चालक ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया और उसके बाद भागते समय उसके आगे चल रहे बाइक चालक राजू साहू (28 वर्ष) निवासी नावापारा को भी जोरदार ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया।
ऐसे में जब दोनों घायलों ने चीख-पुकार मचाया तो मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। इससे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को आईसीयू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, वहीं बताया जा रहा है कि सिर में गंभीर चोट होने की वजह से स्थिति गंभीर बनी है। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी की जांच किया तो पता चला कि बाइक चालक ने ठोकर मारी है। इससे पुलिस अब उक्त बाइक चालक गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है।
बेकाबू बाइक चालक ने दो युवकों को ठोका, दोनों की हालत गंभीर, उपचार जारी
