खरसिया। विगत कई महीनो से खरसिया नगर वासी इंडेन गैस की सप्लाई बाधित होने से परेशानी का सामना कर रहे हैं गैस सिलेंडर की सप्लाई लगातार नहीं हो पा रही है विगत एक माह से खरसिया नगर में गैस सिलेंडर की आपूर्ति नहीं की गई है खरसिया नगर के उपभोक्ताओं ने बताया कि विभूति इंडेन गैस एजेंसी में गैस सिलेंडर कब आएगा पूछने पर वहां के कर्मचारियों के द्वारा सीधा जवाब नहीं दिया जाता है। विभूति इंडेन गैस एजेंसी विनोद वारे के नाम पर है जिसे अभी कमल भार्गव नाम के व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है इस संबंध में हमारे संवाददाता कैलाश शर्मा द्वारा जब इंडियन गैस एजेंसी के कमल भार्गव से बात की तो उन्होंने बताया कि इंडेन गैस कंपनी द्वारा अभी लगातार सप्लाई नहीं की जा रही है हमारे द्वारा रायपुर से सिलेंडर लाया जा रहा है जिसमें देरी लगने की वजह से विगत एक डेढ़ माह से सप्लाई में बाधा आ रही है उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से सप्लाई करने में परेशानी आ रही है अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि दो-चार दिनों के अंदर सप्लाई में सुधार कर दिया जाएगा।
फील्ड ऑफिसर का मोबाइल रहता है स्विच ऑफ
इंडेन गैस सिलेंडर की सप्लाई नहीं होने की वजह से खरसिया नगर के उपभोक्ता गैस सिलेंडर 200 से 300 रुपए तक ब्लैक में लेने के लिए मजबूर हैं विभूति इंडेन गैस एजेंसी में सिलेंडर नहीं होने के बावजूद सोचने वाली बात यह है कि ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के पास सिलेंडर आता कहां से है। खरसिया नगर में दो से तीन जगह पर ब्लैक में आसानी से गैस सिलेंडर मिल जाता है इन ब्लैक में बेचने वालों पर शासन प्रशासन इंडेन गैस के अधिकारियों और फूड इंस्पेक्टर द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जो एक सोचनीय विषय है वही विभूति गैस एजेंसी से नंबर लेकर इंडेन गैस के फील्ड ऑफिसर तरुण साधवानी जी से जो कि रायगढ़ में रहते हैं उनसे हमारे संवाददाता ने जब बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ था। बहरहाल उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए गैस एजेंसी संचालक और अधिकारियों को इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए इंडेन गैस की सप्लाई खरसिया नगर में सुचारू रूप से करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
खरसिया में ब्लैक में बिक रहा रसोई गैस सिलेंडर
इंडेन गैस सिलेंडर सप्लाई न होने से खरसिया के उपभोक्ता परेशान
