रायगढ़। अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर करीब 30 लीटर अवैध महुआ शराब व शराब बनाने के बर्तन को जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना प्रभारी को एक ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि किशोर मिंज अपने बाड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब तैयार कर लोगों को बेच रहा है, जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां आरोपी बाड़ी के खुले परछी में शराब तैयार करते मिला। पुलिस ने मौके से 13 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने के अलग-अलग एल्युमिनियम पात्र को जप्त किया गया और प्लास्टिक बोरी में रखा महुआ पास को नष्ट किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना जुटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। इस रेड में थाना प्रभारी प्रशांत राव के हमराह प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, आरक्षक शशिभूषण साहू, परमानंद पटेल, लखेश्वर पुरसेठ, बंशीलाल रात्रे और महिला आरक्षक आशा सिदार की सक्रिय भूमिका रही।
वहीं दूसरे मामले में
थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरेश निषाद अपने कब्जे में महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक रवि साय के हमराह पुलिस टीम को सराईपाली भेजा, जहां घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 15 लीटर वाला प्लास्टिक डिब्बा जिसमें करीब 15 लीटर और 1 लीटर की पानी बोतल सहित कुल 16 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 3200 रुपये आंकी गई। पूछताछ में आरोपी ने शराब बिक्री के लिए रखना कबूला।
आरोपी के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस रेड में प्रधान आरक्षक रवि साय, आरक्षक चन्द्र कुमार बंजारे, मिनकेतन, सुशील मिंज और महिला आरक्षक दोरोथिया किण्डो की सक्रिय भूमिका रही।
30 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
गढ़उमरिया के उरांवपारा से शराब बनाने का बर्तन जब्त



