सारंगढ़। 15 अक्टुबर को भाजपा सारंगढ़ के द्वारा स्थानीय केशरवानी भवन में विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यालय में फिता काटकर व पुजा अर्चना कर के विधिवत कार्यालय का उद्घाटन किया। जिलाध्यक्ष सुभाष जालान के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेता और पदाधिकारियों की गरीमामयी उपस्थिति में कार्यालय शुभारंभ किया गया। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही तो वहीं भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती शिवकुमारी सारधन चौहान ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाजपा के सभी सातों मंडलों से हजारों की संख्या में कार्यकताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यालय शुभारंभ के पश्चात प्रसाद वितरण और कार्यकर्ताओं के लिए स्वल्पाहार का प्रबंध भी किया गया था।