कोसीर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्थित ग्राम कोसीर ऐतिसाहिक नगरी के तौर पर पूरे अंचल में प्रसिद्ध हैं जहां मां कुशलाई देवी विराजमान है और इसके दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि बाहर राज्य से भी लोग पहुंचतें है। चैत्र नवरात्र प्रारंभ होते ही मां कुशलाई का दर्शन करने बडी़ संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहें हैं? , सैकडो़ं लोगों ने मनोकामना दीप प्रज्जवलित करा मनवांछित फल चाहते है। प्रतिदिन 7 बजे होने वाली संध्याकालीन महाआरती में समस्त गांव? और दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं? द्वारा भव्य महाआरती की जा रही है ।जिसमें माताएं, बहनें,युवा, बुजुर्ग हर वर्ग शामिल हो रहें है।? नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी को हर वर्ष की भांति युवा सेवा संगठन, आरती समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सैकडो़ं कन्याओं को नवकन्या भोज की तैयारी की जा रही है वहीं ग्राम पंचायत कोसीर एवं मंदिर प्रबंध समिति ने अधिक से अधिक लोगों को माता का दर्शन करने पहुंचने विशेष निवेदन किया है।



