सारंगढ़। रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से डॉ मेनका देवी सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मां समलेश्वरी मंदिर में मत्था टेक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार के साथ 45 वाहनों से रायगढ़ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निकली । जिकां कार्यालय रायगढ़ पहुंच डॉ मेनका देवी सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी असली ताकत बताते हुए उन्हें चुनावी प्रचार – प्रसार में पूरी ऊर्जा झोंकने की अपील भी की । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के परिसर पर इस तपती दोपहरी में भी जबर्दस्त भीड़ देखने को मिली । सबसे बड़ी बात यह थी कि – रायगढ़ सहित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ और जशपुर जिले के भी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । लोकसभा उम्मीदवार डॉ मेनका सिंह के साथ परिवेश मिश्रा, पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह, कुलिशा सिंह, अरुण मालाकार, सूरज तिवारी, गोल्डी नायक भी जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे , जहां से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह के द्वारा कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ में नामांकन पत्र जमा किया गया।



