खरसिया। उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर महात्मा गांधी कॉलेज खरसिया में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव ‘वर्षों का उत्सव’ ‘वर्षों का संकल्प’ का आयोजन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी खरसिया नगर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा पार्षद साहिल शर्मा चूणामणि यादव कॉलेज के प्रिंसिपल तिवारी जी प्राचार्य पटेल सर गोयल मैडम लैन दास मानिक पुरी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप जलाकर माता सरस्वती की वंदना की गई। कॉलेज में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा खेल सहित अन्य गतिविधियों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष स्वर्गीय लखीराम जी के अथक प्रयासों से तत्कालीन प्रधानमंत्री। छत्तीसगढ़ निर्माता भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई इन 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों की तुलना में तेजी से विकास करते हुए आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय 2047 तक अंजोर छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लिया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ 53 वर्षों तक पिछड़ा और गरीब प्रदेश बना रहा मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। वहीं उपाध्यक्ष बंटी सोनी ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था मध्य प्रदेश के अन्य शहरों सहित भोपाल इंदौर आदि शहरों का विकास किया गया। जबकि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा खनिज एवं विद्युत उत्पादन होता है फिर भी छत्तीसगढ़ क्षेत्र पिछड़ा ही रह गया। मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करने का दिन है हमारे पूर्वजों के प्रयासों को सफल करते हुए जिन्होंने छत्तीसगढ़ के रूप में हमें नया राज्य दिया और हम सभी छत्तीसगढ़ वासी इस पर गर्व कर सकें।डॉ राकेश तिवारी प्रिंसिपल डॉ पी एल पटेल प्रो एम एल धीरही डॉ सुशीला गोयल प्रो कश्मीर एक्का प्रो सरला जोगी प्रो कश्मीर एक्का प्रो अश्विनी पटेल प्रो सी वी डनसेना प्रो भावेश पटेल सु श्री कुसमोरती जांगड़े सु श्री स्वाति सिंह इसके अतिरिक्त अतिथि व्याख्याता प्रो प्रियंका राठौर, प्रो वकील अहमद, डॉ, मीना गुप्ता, प्रो अंजना शास्त्री, प्रो कुसुम चौहान, डॉ, डायमंड साहू, प्रो सुकदेव प्रसाद, प्रो अंकित अग्रवाल, प्रो संतोष दास, प्रो पुष्पेन्द्र पटेल कार्यालयीन स्टाफ श्री यू एस टोंड,गोपेश पांडे, मदन मलहोत्रा,अरुण यादव आदि की उपस्थिति रही कार्यक्रम संचालन प्रो लैन दास मानिकपुरी ने किया।
पालिकाध्यक्ष कमल गर्ग के मुख्य आतिथ्य में शा एम जी कालेज में मनाया गया छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव
उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार किया गया चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम
