पखांजूर। मामला पखांजूर का है जहाँ पत्रकार मिन्टू सिकदार द्वरा युवक विक्की कीर्तनिया से नशीली दवाई और गांजा सेवन को लेके विवाद हो गया जिसके बाद विक्की ने अपने साथियो को बुलाकर पत्रकार मिन्टू सिकदार पर जानलेवा हमला कर मारपीट किया गया साथ जान से मरवा देने की धमकी दिया गया जिसके बाद पखांजूर थाना में आत्मघाती हमले और जान से मरवा देने की धमकी देने का मामला दर्ज करने शिकायत किया गया। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज किया आरोपियों द्वरा काउंटर झूठा एफ. आई. आर. भी किया गया। अब आखिर एक युवा जो नशे की आदि है और आदतन अपराध में संलिप्तता है जो लगातर पखांजूर में शांति भाग का कार्य कर रही हैं आपको बता दु आरोपी बिनु बड़ाई पहले भी मारपीट और लोगो को जान से मारने की धमकी देने में मामले में पखांजूर थाना में शिकायत दर्ज है साथ सूत्र की माने तो बिनु द्वरा युवाओ को नशीली दबाई और गांजा का सप्लाय करता है जिसे परालकोट के युवा नशे के आदि हो रहे हैं तो वही दूसरा आरोपी अनीश बनर्जी जिसका कई आपराधिक मामले थाने में चल रहा है जिसमे गांजा तस्करी, रेप डकैती, जान से मारने की धमकी और मारपीट के साथ अनेक मामले थाने में दर्ज हैं। लोगो का कहना है इस प्रकार के प्रबृत्ति के अपराधियो को जिला बदर-तड़ीपार करना चाहिए ताकि आगे चल कर इस प्रकार का लगातार अपराध करने से बच सके लगातर क्षेत्र में आरोपियो द्वरा नगर में शांति भंग किया जाता है आये दिन किसी न किसी व्यक्ति को मारपीट करते रहते हैं अनीश ओडि़सा से गांजा लेकर बिनु को देता है और बिनु उस गंजे को खपाने का काम करता है। फिलहाल सभी आरोपी अपने दबंगई दिखते हुए घूम रहे हैं और फिर एक बार मारपीट जैसे मामले करने की तैयारी में लगे हैं।आखिर इनको कौन संरक्षण दे रहा एक बड़ा सवाल है थाने को अपने जेब मे रखने की बात भी कही गई आखिर इस लोगो को कानून का कोई भय नही,लगातार आपराधिक कृत्य कर रहे हैं।