रायगढ़। बीती रात एक युवक बाइक से ढिमरापुर चौक से कोतरारोड बाइक की तरफ आ रहा था, इस दौरान किसी दुर्घटना के शिकार होने से सडक़ में बने गड्ढें में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम तेलीकोट निवासी प्रेम महंत पिता सन्हैया दास महंत (21 वर्ष) का दोस्त पिंटू वैष्णव आरकेस्टा में काम करता था, इससे उसका बुधवार की रात में शहर के श्रेष्ठा होटल में कार्यक्रम होने था, इससे प्रेम महंत अपने दोस्त पिंटू वैष्णव के साथ रात करीब 8.30 बजे बाइक से प्रोग्राम देखने के लिए रायगढ़ आ गया और यहां रात में कार्यक्रम खत्म होने के बाद खाना खाने के बाद कहा कि वह अपने बुआ के घर मि_ुमुड़ा जाएगा, इससे पिंटू ने अपनी बाइक उसे देेते हुए कहा कि वह अपनी टीम के साथ रायपुर प्रोग्राम करने जा रहा है, जिससे बाइक लेकर अकेला चला जा, ऐसे में प्रेम ने रात करीब एक बजे बाइक से मि_ूमुड़ा जाने के लिए निकल गया, इस दौरान वह ढिमरापुर चौक से कोतरारोड बाइपास होकर आ रहा था, इस दौरान अज्ञात कारण से सडक़ में बने गड्ढे में मुंह के बल गिरा पड़ा था, साथ ही उसकी बाइक भी उसके ऊपर थी।
इस दौरान किसी ने डायल 112 को सूचना दिया तो पुलिस मौके पर पहुंच कर उसके शव को उठाकर जिला अस्पताल भेजा और घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया, वहीं गुरुवार को परिजनों के आने पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
परिजन जता रहे दुर्घटना की आशंका
इस संबंध में परिजनों का कहना था कि इस मार्ग में दिन-रात भारी वाहनों की रेलम-पेल लगे रहता है, साथ ही इस सडक़ में जगह-जगह गड्ढे बना हुआ है, ऐसे में हो सकता है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के सिर व कान में चोट का निशान मिला है, ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
ढिमरापुर बाइपास में बाइक से गिरकर युवक की मौत
