रायगढ़। छ ग बैडमिंटन संघ द्वारा राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी रायगढ़ जिला बैडमिंटन संघ को मिली है। उक्त प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से खिलाडी भाग लेने वाले हैं।
संघ के सचिव सौरभ पण्डा ने बताया की प्रतियोगिता दो चरणों में होनी है जिसमे प्रथम चरण 17 से 19 फऱवरी जिसमें 35 से 40 प्लस, 40 से 45 प्लस व 45 से 50 प्लस महिला पुरुष एकल,युगल एवं मिश्रित युगल की प्रतियोगिताएं होंगी वहीं 19 से 21 फऱवरी से 55से,60,65 व 70 प्लस महिला पुरुष एकल युगल एवं मिश्रित युगल की प्रतियोगिताएं होंगी। लगभग 37 वर्गों को मिलद्बकर 173 प्रविष्टियां आ चुकी हैं। मैचेस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स एवं रायगढ़ बोईरदादर स्टेडियम में खेली जाएँगी। वहीं प्रतियोगिता से छत्तीसगढ़ की टीम का चयन होना है जो की मार्च माह में गोवा में होने वाले राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में विक्रम अवार्डी मास्टर्स वर्ल्ड चैंपियन एवं भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा शिरकत करेंगे व सभी मैचेस का सञ्चालन छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ से नियुक्त क्वालिफाइड एम्पायर और रेफऱीस द्वारा किया जायेगा। संघ के अध्यक्ष अकरम खान ने बताया की एम्पायर एवं रेफऱीस के रुकने की व्यवस्था होटल साकेत में की गयी है। वहीं सभी खिलाडियों के खाने की व्यवस्था स्टेडियम स्थित होटल राजवाड़ा में की गयी है। इसी तरह सम्पूर्ण प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु संरक्षक द्वय अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, डायरेक्टर प्रवीर शाह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवन दस बजाज, मनोज अग्रवाल (हौंडा), शिबि पांडेय,कुंदन सिंह, अरुणा चौहान, राजेश यादव,अजय थवाईत, श्याम गोयल, कन्हैया शर्मा,राकेश पटेल एवं हितेश वर्मा इत्यादि प्रयासरत है।
17 से 21 तक राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता
