रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई और सिंधु डॉक्टर्स फोरम के संयुक्त प्रयास से रायपुर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 7 सितंबर (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर में आयोजित होगा।
सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि इस शिविर में आम लोगों के लिए कई जरूरी स्वास्थ्य जांचें पूरी तरह नि:शुल्क की जाएंगी, जिनमें सीबीसी (ब्लड टेस्ट), शुगर टेस्ट, यूरिन टेस्ट, बीपी, ईसीजीख् टीएसएच लिपिड प्रोफाइल, बीएमआई यूरिक एसिड और आरएफटी शामिल हैं। ललित जैसिंघ ने बताया कि इस शिविर में अलग-अलग रोगों के एक्सपर्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे, जिनमें डॉ. संदीप दवे (जनरल सर्जरी), डॉ. पंकज धाबलिया व डॉ. भरत अग्रवाल (हड्डी रोग), डॉ. पवन जैन (शिशु रोग), डॉ. विनोद आहूजा (कार्डियक सर्जन), डॉ. अजीत शदाणी (मेडिसिन), डॉ. प्रवाश चौधरी (किडनी रोग), डॉ. रवि जायसवाल (कैंसर रोग), डॉ. हितेश दुबे (लीवर विशेषज्ञ), डॉ. संजय शर्मा (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. चेतना रमानी (स्त्री रोग), डॉ. उज्ज्वला वर्मा (त्वचा रोग), डॉ. ललित निहाल व डॉ. साकेत अग्रवाल (पेट रोग), डॉ. नवीन खूबचंदानी (प्लास्टिक सर्जन), डॉ. निखिल मोतीरमानी (हृदय रोग), डॉ. बबलेश महावार (दर्द प्रबंधन) और डॉ. नीलिमा आहूजा (दंत रोग) शामिल होंगे।
शिविर के आयोजन में सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ के मार्गदर्शन में महामंत्री सुनील कुकरेजा, डॉ. गोपाल चावला, तेजकुमार बजाज, खानचंद कोडवानी, मुरलीधर शादीजा, सुरेश खिलनानी, चंदर देवानी, महेश खिलनानी, धनेश मटलानी और रितेश वाधवा का सक्रिय सहयोग रहेगा। इस शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक लोग रजिस्ट्रेशन के लिए इन सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं- सुधीर रमानी (7828801819), डॉ. प्रकाश कटारिया (9713375951), रितेश वाधवा (9926459911), धनेश मटलानी (9329103090), राजेश रेलवानी (7869453212), चंदन जैसिंघ (9826523000), रोशन आहूजा (9826291791) और मनोज गोगिया (9329521972)। यह शिविर आम लोगों के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और समय पर जांच की सुविधा देने का एक सराहनीय प्रयास है।
सिंधी काउंसिल का 7 सितंबर को फ्री मेडिकल कैंप
रायपुर में मरीजों का हेल्थ चेकअप और ब्लड डोनेशन का मौका, एक्सपर्ट डॉक्टर देंगे सलाह
