बिलासपुर। यात्रियों को संरक्षित, सुगम एवं समयबद्ध रेल सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए अधोसंरचना विकास के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल द्वारा अधोसंरचना विकास के तहत उरगा- कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन के मध्य 12.63 किलोमीटर लंबी कोरबा बायपास लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इस नई द्वि-दिशात्मक लाइन कनेक्टिविटी हेतु कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन में एनआई का कार्य सम्पन्न किया गया। इस कार्य के अंतर्गत पैनल इंटरलॉकिंग में संशोधन, कुल 71 सिग्नल रूट, 9 नये सिग्नल, 2 टर्न-आउट पॉइंट्स, 5 ट्रैक सर्किट्स, सिस्टम तथा कंट्रोल पैनल में बदलाव किए गए हैं। पुरानी एंड पैनल इंटरलॉकिंग प्रणाली को प्रतिस्थापित कर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लागू की गई है। यह उन्नयन न केवल संरक्षा मानकों को सुदृढ़ करेगा, बल्कि संचालन प्रक्रिया को भी अधिक सुगम, प्रभावशाली एवं विश्वसनीय बनाएगा। यह कार्य बिलासपुर मंडल एवं इरकॉन के संयुक्त प्रयासों से मात्र 33 घंटे 20 मिनट में पूरा कर लिया गया, जबकि इसके लिए 48 घंटे का समय अनुमत था। इससे गाडिय़ों की परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी तथा गाडिय़ों के सुरक्षित एवं समयबद्ध संचालन में भी सहूलियत मिलेगी। यह कार्य मंडल की तकनीकी दक्षता, बेहतर योजना एवं टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है। उल्लेखनीय है पहले चरण में उरगा स्टेशन में एनआई का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया था। दोनों स्टेशनों में एनआई कार्य सम्पन्न होने से इस नई लाइन पर ट्रेनों के परिचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है।