रायपुर। शंकर नगर में बाहर कोचिंग क्लास का बोर्ड लगाकर अंदर नकली आरओ वाटर प्लांट चलाया जा रहा था। जब निगम की टीम ने दबिश दी, तब ट्यूशन क्लासेस के नाम पर चल रहे नकली आरओ प्लांट का भंडाफोड़ हुआ। निगम की टीम ने गोरखा कॉलोनी में चल रहे स्टार ट्रेडिंग कम्पनी को बिना किसी स्वीकृति के आरओ वाटर पैकेजिंग और केमिकल मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हुए पकड़ा। मौके पर ही कंपनी को सील कर दिया गया। निगम को क्षेत्र के लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कॉलोनी के भीतर एक घर से रात-दिन पानी पैकेजिंग और केमिकल मिक्सिंग का काम चल रहा है। स्थानीय लोगों को बदबू और मशीनों की आवाज से परेशानी हो रही थी। मामला सामने आने के बाद नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।
जोन-3 की टीम जोन कमिश्नर प्रीति सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को मौके पर पहुंची। उनके साथ कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता नरेश साहू और उप अभियंता अक्षय भारद्वाज भी मौजूद थे। टीम ने जब परिसर का अचानक निरीक्षण किया, तो अंदर आरओ वाटर फिल्टरिंग और केमिकल पैकिंग की यूनिट चलती मिली। जांच में पाया गया कि स्टार ट्रेडिंग कम्पनी के प्रोप्राइटर संचालक यश वर्मा ने इस काम के लिए न तो नगर निगम से अनुमति ली थी और न ही कोई लाइसेंस लिया था। इतना ही नहीं, परिसर में सुरक्षा और स्वच्छता के भी मानक पूरे नहीं थे। निगम अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरओ और केमिकल पैकेजिंग यूनिट को सील कर दिया।
प्रदेश की राजधानी रायपुर में नकली सामान का कारोबार तेजी से फैल रहा है। राजधानी होने के बावजूद यहां नकली ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का बड़ा बाजार खड़ा हो गया है। रोजमर्रा की जरूरत की चीजों से लेकर महंगे उत्पाद तक, सब कुछ फर्जी लेबल लगाकर बेचा जा रहा है।
निगम और खाद्य विभाग की लगातार जांच के बावजूद नकली प्रोडक्ट की सप्लाई नहीं रुक रही। शहर के कई इलाकों में तेल, साबुन, शैंपू, क्रीम, मच्छर अगरबत्ती, पाउडर, इंजन ऑयल और कपड़ों तक में बड़े ब्रांड्स के नाम पर नकली माल खुलेआम बिक रहा है। दुकानदार ग्राहकों से ब्रांडेड सामान की कीमत वसूलते हैं, लेकिन असल में सामान नकली निकलता है। इस साल अब तक 20 से ज्यादा मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें नकली प्रोडक्ट बेचने वाले पकड़े गए हैं। कई जगहों पर पैकिंग यूनिट्स और गोदामों में छापे भी मारे गए, लेकिन सप्लाई नेटवर्क अब भी सक्रिय है। निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर में लगातार सैंपल जांच की जा रही है। नकली ब्रांडेड सामान बेचने वालों पर मामले दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कारोबारियों का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है।
कोचिंग के नाम पर चल रहा था नकली आरओ प्लांट
लोगों की शिकायत पर निगम ने की स्टार ट्रेडिंग कम्पनी सील



