रायगढ़. बुधवार को जगदंबा फेक्ट्री के सुपरवाईजर की अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के जोरापाली निवासी राजू चौहान पिता स्व. तेजराम चौहान (30 वर्ष) विगत कुछ महिने से जगदंबा प्लांट में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ था। ऐसे में उसने रोज की तरह बुधवार को भी ड्यूटी में गया था, जहां से दोपहर में घर खाना खाने के लिए आया, जिससे उसकी मितानीन पत्नी उसे खाना देने के बाद महिलाओं की बैठक लेने चले गई, ऐसे में राजू खाना खाकर जैसे ही उठा तो उसे जोरदार उल्टी होने लगी, जिससे आसपास के लोगों ने उसे उल्टी करते देखा तो इसकी सूचना उसकी पत्नी को दिया, जिससे घर पहुंच कर देखी तो वह उल्टी करते-करते अचेत होने लगा, ऐसे में मोहल्लेवासियों की मदद से उसने डायल 112 को सूचना दिया और उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने जांच किया तो उसकी मौत हो गई थी। वहीं गुरुवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कामय कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है। वहीं किन कारणों से उसकी मौत हुई है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
जगदंबा फैक्ट्री के सुपरवाईजर की संदिग्ध मौत
