जशपुरनगर। बगीचा में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के लिए 33 परिजन शांतिकुंज हरिद्वार से शक्ति कलश लेकर बगीचा पहुंचे। जहां स्थानीय बस स्टैंड में मातृशक्ति व नगरवासियों ने शक्ति कलश का पूजन अर्चन के साथ भव्य स्वागत किया। उक्त महायज्ञ का आयोजन 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक बगीचा में होना है जिसके लिए गायत्री परिवार के द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। बस स्टैंड में शक्ति कलश का पूजन कर गायत्री मंत्रोच्चार के साथ मंगल गान करते हुए मातृशक्ति ने सिर पर कलश धारण किया। विघ्न विनाशक गणपति बप्पा के दर्शन पश्चात नगर के मुख्य मार्ग से होते शक्ति कलश स्थानीय दुर्गा मंदिर पंहुचा जहां पूजन अर्चन के बाद गायत्री परिजनों ने प्रज्ञापीठ बगीचा में शक्ति कलश स्थापित किया। शक्ति कलश के स्वागत में गायत्री परिवार के समस्त परिजनों समेत प्रज्ञा महिला मंडल की बहनें उपस्थित रहीं। स्थानीय नागरिकों में मुकेश शर्मा, श्रीमती गीता सिन्हा, श्रीमती मुक्ता यादव, द्रौपदी यादव, संतोष गुप्ता, उमाशंकर, भूपेंद्र थवाईत, भगवानो यादव, संतोष सोनी, रमेश गुप्ता, देवराज नागेश समेत अन्य परिजन उपस्थित रहे।
गायत्री मंदिर में शक्ति कलश लेकर पहुंचे परिजनों का भाव भरा अभिनंदन किया गया। यहां यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आगामी तीन महीने की विस्तृत कार्ययोजना बनी हुई है जिसकी शुरुआत गायत्री महामंत्र के चौबीस घंटों के अखंड जप से की जाएगी। इस क्रम में घर घर दीप महायज्ञ, एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ, मंत्र लेखन, मु_ी चावल अन्नदान, अंशदान, श्रमदान, समयदान की श्रृंखला सतत चलती रहेगी। 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की स्वीकृति शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त हो चुकी है। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम की भव्य तैयारी के लिए प्रयास शुरु कर दिए गए हैं। उक्त शक्ति कलश के भ्रमण से गांव गांव तक युग निर्माण योजना का संदेश गायत्री परिजन पंहुचाते हुए जन जन को उक्त यज्ञ आयोजन के लिए आमंत्रित करेंगे। प्रज्ञा परिजन रमेश गुप्ता ने बताया कि 1 सितंबर प्रात: 8 बजे से गायत्री मंदिर में अखंड जप का कार्यक्रम रखा गया है। जिसकी पूर्णाहुति 24 घंटे बाद 2 सितंबर को प्रात: 8 बजे होगी। उक्त कार्यक्रम के बाद परिजनों व नगरवासियों की आवश्यक गोष्ठी होगी रखी गई है जिसमें यज्ञ की तैयारी को लेकर आगामी कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया जाएगा।
शांतिकुंज हरिद्वार से बगीचा पहुंचा शक्ति कलश
मातृशक्ति व नगरवासियों ने शक्ति कलश का किया भव्य स्वागत
