सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़,कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा समीक्षा बैठक दोपहर 3 बजे के बाद लिया गया। इस दौरान सभागार में कलेक्टर साहू,पुलिस कप्तान शर्मा,जिला नोडल अधिकारी चौहान, जिला चिकित्सा अधिकारी पाणिग्रही, जिला खाद्य अधिकारी ध्रुव, जिला लोक निर्माण अधिकारी, जिला पीएचई अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बंसल डीएमओ यादव, जिला प्रबंधक शुक्ला के साथ ही साथ एसडीएम साहू, एसडी एम बंसल, तहसीलदार पैंकरा, तहसीलदार तिवारी नगर पालिका, नगर पंचायत अधिकारी,सीईओ,आरईएस एसडीओ के साथ ही साथ अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री वर्मा जी ने राजस्व विभाग से कार्यक्रम का शुभारंभ किया पश्चात जिला पंचायत के विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग अधि. ने संपूर्ण जानकारी मंत्री महोदय के समक्ष रखा। सभी विभाग प्रमुख अपने अपने विभाग के कार्यों की जानकारी मंत्री के समक्ष रखा। प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा जी के द्वारा समीक्षा बैठक के दरमियान सभी विभागों की योजनाओं संबंधी जानकारी सुने, तदुपरांत उनके द्वारा जिन विभागों के कार्य सराहनीय नहीं रहे उन विभागों को खरी खोटी सुनाएं। समीक्षा बैठक के दौरान सहायक आयुक्त आशीष बनर्जी को, तदुपरांत पीएचई के अधिकारी को, पशु विभाग अधिकारी को बहुत सुनाएं और स्पष्ट शब्दों में कहा कि – आप अपने फाइल के साथ मुझ से मिले। वही जिला खाद्य अधिकारी, जिला सहकारीता अधिकारी को लगभग दो करोड़ के धान जमा ना होने पर एफआरआई दर्ज करने की बात कही। वही राजस्व अधिकारियों को अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण तोडऩे और अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात भी कहे। समीक्षा के समय प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अतिक्रमण के साथ ही साथ अवैध उत्खनन पर त्वरित कार्यवाही करें और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाएं। अवैध कार्यों में लिप्त जो भी हो बख्शे नहीं जाएंगे।