खरसिया। विद्यालयों के सर्वांगीण विकास को लेकर बीआरसी में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ, जिसमें विकासखंड के सभी 35 संकुलों से शिक्षक तथा शाला विकास समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही। जिलाधीश कार्तिकेय गोयल के निर्देशानुसार जिला शिक्षाधिकारी बी.बाखला व जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में तथा विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक प्रदीप कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रबंध समिति के सदस्यों व शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ। अब प्रशिक्षित शिक्षक तथा पालकों के द्वारा अपने-अपने विद्यालयों की समिति को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर व्याख्याता कमलेश कुमार पटेल तथा कुशल प्रसाद पटेल के द्वारा प्रतिभागियों को शाला प्रबंध समिति की विद्यालयों में भूमिका को लेकर विस्तार से बताया गया। वहीं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक प्रदीप कुमार साहू के द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक एवं समग्र विकास में शाला प्रबंधन समिति की भूमिका को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कुल 35 संकुलों से 80 प्रतिभागियों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।