रायगढ़। सोमवार को एमएसपी स्टील एण्ड स्पंज प्लांट में एक श्रमिक की कन्वेयर बेल्टी की चपेट में आने से मौत हो गई थी, इस मामले को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह से ही कंपनी गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उनका मांग था कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए व नौकरी दिया जाए। वहीं प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंंच कर समझाईश देती रही, लेकिन शाम को मांग पूरा होने पर आंदोलन समाप्त किया गया।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के जामगां स्थित एमएसपी स्टील एण्ड स्पंज प्लांट में जांजगीर-चांपा जिला का रहने वाला लक्ष्मण साहू (40 साल) पिछले कुछ समय से अन्य मजदूरों के साथ आकर यहां काम कर रहा था। इस दौरान 24 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे लक्ष्मण साहू प्लांट के अंदर काम कर रहा था। तभी एकाएक कन्वेटर बेल्ट में उसका हाथ फंस गया इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इस दौरान उसके साथ काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने इसकी सूचना कंपनी प्रबंधन को देते हुए उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आ रहे थे, लेकिन इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इससे घटना की सूचना मृतक लक्ष्मण साहू के परिजनों को दी गई। ऐसे में उसके परिजन जब रायगढ़ पहुंचे तो मंगलवार को सुबह सुबह 9 बजे से एमएसपी प्लांट पहुंच गए और आसपास के ग्रामीणों की मदद से कंपनी गेट के सामने बैठकर आंदोलन शुरू कर दिया। साथ ही कंपनी के खिलाफ व अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे, वहीं कंपनी के सामने बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रबंधन द्वारा कंपनी के गेट को बंद करा दिया गया था, ताकि प्रर्दशनकारी अंदर प्रवेश न कर सके। साथ ही प्रबंधन की तरफ से इसकी सूचना चक्रधर नगर पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को समझाइश देने लगे, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। वहीं इनकी उग्रता को देखते हुए जुटमिल पुलिस भी पहुंची, लेकिन लगातार समझाईश के बाद भी प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे।
प्रदर्शन को समाप्त कराने के लिए पुलिस, प्रबंधन व परिजनों के बीच तीन बार बैठक हुई, लेकिन तीनों बार इनके बीच बात नहीं बनी, जिससे पूरे दिन गेट के सामने प्रदर्शन चलते रहा। ऐसे में शाम करीब पांच बजे जब चौथी बार बैठक हुई जिसमेें प्रबंधन की तरफ साढ़े 13 लाख रुपए, 50 रुपए अंतिम संस्कार के लिए व एक सदस्य की नौकरी, तथा मृतक के पत्नी को पेंशन देने की बात कही गई, तब जाकर परिजनों ने धरना समाप्त किया, जिससे सभी ग्रामीण अपने घर लौटे। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि उक्त प्लांट में हर हमेशा हादसे होते रहता है। जिससे यहां काम करने वाले श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हो सके।
हादसे के बाद एमएसपी प्लांट के सामने ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सोमवार को कन्वेयर बेल्ट में फंसने से श्रमिक की हुई थी मौत
50 लाख रुपए मुआवजा व नौकरी की कर रहे थे मांग, शाम करीब 5 बजे मांग पूरा होने पर आंदोलन हुआ समाप्त



