रायपुर/बिलासपुर। प्रदेश के राजधानी और बिलासपुर में बोरियों में 2 लाशें मिली है। रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह युवक की लाश पड़ी हुई थी। मृतक की पहचान रामा माड़ेक (23) के रूप में हुई है। वह उरला स्थित आरआर इस्पात में काम करता था। युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान है। पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। पुलिस ने 3 आरोपियों सोनम बंजारे (30), पति कृष्णा बंजारे (44) और देवर रामकृष्ण बंजारे (40) को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि सोनम का युवक से अवैध संबंध था। रविवार रात पति कृष्णा बंजारे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इस दौरान पति ने युवक के सिर पर पास रखे डंडे से वार कर दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद पति ने अपने भाई रामकृष्ण बंजारे को बुलाया। तीनों ने युवक की लाश को बोरी में बांधकर मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लॉट में फेंक दिया था। वहीं बिलासपुर जिले के शिवटिकरी गांव में रविवार दोपहर नदी किनारे महिला की लाश मिली। महिला का शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। लाश बोरी के अंदर पत्थर और तार से बंधी हुई थी। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रायपुर के उरला क्षेत्र में मेटल पार्क के पास सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक बोरी में लाश देखी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए, जिससे आशंका जताई गई कि पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई होगी। युवक की पहचान रामा माड़ेक (23) के रूप में हुई है, जो उरला स्थित आरआर इस्पात में काम करता था। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी, सीएसपी समेत स्नस्रु की टीमें मौके पर पहुंची।
पुलिस की टीम ने कंपनी के दूसरे कर्मचारियों से बात की। उन्होंने बताया कि युवक कंपनी में ही काम करने वाली एक महिला से अवैध संबंध था। पुलिस सोनम बंजारे को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ की। उसने बताया कि घटना वाली रात वह और युवक उसके घर के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में थे, इसी दौरान उसका पति कृष्णा बंजारे आ गया।
दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आवेश में आकर कृष्णा कुमार ने रामा माडे के साथ मारपीट शुरू कर दी। पास रखी लकड़ी के बत्ते से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। देर रात पति ने अपने भाई रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम को बुलाया। तीनों ने मिलकर लाश को ठिकाने लगा दिया। एएसपी लखन पटले ने बताया कि युवक मलकानगिरी का रहने वाला है। आरआर कंपनी में ड्राइवरी और मजदूरी का काम करता था। रायपुर में वह मामा के साथ रहता था। युवक रविवार शाम को घर से निकला था, लेकिन रात तक नहीं लौटा। अवैध संबंध में युवक की हत्या हुई है।
बिलासपुर में रविवार दोपहर नदी किनारे बोरे में महिला की तार और पत्थरों से बंधी हुई लाश मिली। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने की आशंका है। महिला से की पहचान नहीं हो पाई है। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है। एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि शव 4 से 5 दिन पुराना है। ग्राम शिवटिकरी में शिवनाथ नदी के किराने से लाश बरामद हुई है। महिला की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है। ग्रामीणों ने इसे देखा। बोरे के भीतर से दुर्गंध आ रही थी।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और बोरी खोला। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। एएसपी ने बताया कि मामला हत्या का है। शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंका गया है। पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई है। पचपेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के दाहिने हाथ पर त्रिशूल में महादेव और बांये हाथ पर ग्राफिक स्टाइल में अंग्रेजी में टैटू बना है। पुलिस ने ऐसी किसी महिला के लापता होने की जानकारी मिलने पर उनसे संपर्क करने की अपील की है। पचपेड़ी थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर-9479193043 और कंट्रोल रूम बिलासपुर के नंबर-94791 93099 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रदेश के राजधानी व बिलासपुर में बोरियों में मिली 2 लाशें
