रायगढ़। शहर की थवाईत महिला समिति की सभी सदस्यों ने सनातन हिंदू धर्म का तीज महापर्व की खुशी में श्रीमती गीता भूषण थवाईत, श्रीमती पद्मा थवाईत, श्रीमती हंसा थवाईत व श्रीमती मीना थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में थवाईत महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत ने तीज महोत्सव का यादगार आयोजन विगत 24 अगस्त को साल्ट एंड स्पाइस होटल में किया।
श्रद्धा से मनाते हैं तीज उत्सव
थवाईत महिला समिति अध्यक्ष श्रीमति दिशा थवाईत ने कहा कि तीज उत्सव हमारे हिंदू धर्म का धार्मिक एवं ऐतिहासिक पर्व है। जिसे सुहागन महिलाएँ अपने पति को दीर्घायु के लिए करती हैं इसे छत्तीसगढ़ में श्रद्धा व उत्साह से हम मनाते हैं जिसे तीजा भी कहा जाता है व भगवान शंकर एवं माता पार्वती की विशेष पूजा – अर्चना की जाती है। साथ ही माता से अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान भी हम महिलाएँ माँगती हैं।
विविध कार्यक्रम का आयोजन
थवाईत महिला समिति की सभी सदस्यों ने पूजा अर्चना करने के पश्चात सदस्यों ने विविध मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके पश्चात सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। वहीं सदस्यों ने कहा कि तीज उत्सव के माध्यम से थवाईत महिला समिति सामजिक एकता का प्रतिनिधित्व करती है।वहीं तीज महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में थवाईत महिला समिति की सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
थवाईत महिला समिति ने किया यादगार तीज महोत्सव का आयोजन
मनभावन कार्यक्रम का सभी ने लिया आनंद
