रायपुर। खरोरा पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर मारपीट करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक बाइक और बटनदार चाकू बरामद किया गया है। यह घटना 20 अगस्त की है। वहीं खरोरा पुलिस ने मंगलवार को हनुमान मंदिर के पास से दो युवकों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4.494 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है।
पहला मामला खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव का है। जहां 20 अगस्त की शाम बालाजी पेट्रोल पंप एक युवक पेट्रोल भरवाने गया था, तभी मनीष वर्मा (20), भूपेश धीवर (20) और मासूम वर्मा (21) वहां पहुंचे। तीनों ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज की। इसके बाद आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से भी पैसे मांगे। उनके मना करने पर आरोपियों ने चाकू निकालकर धमकाया। आरोपियों ने पीडि़त को मुक्कों से मारा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने 21 अगस्त को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
वहीं दूसरे मामले में खरोरा पुलिस ने हनुमान मंदिर के पास से दो युवकों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4.494 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है। थाना प्रभारी केके कुशवाहा के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में विनोद सुनमोंगरी (29) और सुशील श्रीवास (35) शामिल हैं। विनोद वार्ड नंबर 3 का रहने वाला है, जबकि सुशील वार्ड नंबर 8 में रहता है। 20 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड 8 स्थित हनुमान मंदिर के पास दो व्यक्ति गांजा रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से एक भूरे रंग का चैन वाला बैग मिला। इसमें भूरे टेप में लिपटे दो पैकेट गांजा बरामद हुए। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में गांजा जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
शराब के लिए पैसे नहीं दी तो की मारपीट, तीन गिरफ्तार
80 हजार के गांजा के साथ दो युवक पकड़ाए



