रायगढ़। कोयला लोड कर जा रही एक मालगाड़ी जैसे ही रायगढ़ स्टेशन पहुंची तो उसके एक बोगी के एक चक्का से एकाएक आग की लपटे निकलने लगी, जिसे देख गार्ड ने तत्काल ट्रेन को रोकवाया और अधिकारियों को सूचना देते हुए आग पर काबू पाया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बोकारो स्टील सिटी से कोयला लोड कर मालगाड़ी नंबर ईसीआर 22101213004 भिलाई के लिए निकली थी, इस दौरान बुधवार को सुबह करीब 12.30 बजे रायगढ़ स्टेशन के तीन नंबर लाईन पर जैसे ही खड़ी हुई तो इंजन से आठवां बैगन के चक्का में हाट एक्सल होने से आग की लपटे निकलने लगी। जिसे देख ट्रेन गार्ड ने इसकी सूचना लोको पायलट व स्टेशन मास्टर को दिया, जिससे तत्काल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आगे को बुझाया गया, बताया जा रहा था कि ज्यादा देर तक चलने के कारण चक्का में हाट एक्सल हो गया था। जिसके चलते उसमें आग लग गई। वहीं अगर ट्रेन चलती रहती तो यह आग और फैल सकता था, लेकिन गनिमत थी कि उसी समय ट्रेन खड़ी थी और तत्काल इसकी जानकारी मिल गई, जिसके चलते आग ज्यादा फैल नहीं सका। साथ ही रेलवे सूत्रों का कहना था कि उक्त मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था, ऐसे में अगर यह आग ऊपर तक पहुंच जाता तो पूरी बोगी में आग लग सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
चार घंटे बाद हुआ रवाना
कोयला लोड मालगाड़ी के चक्के में आग लगने की सूचना मिलते ही अधिकारी-कर्मचारियों में हडक़ंप मच गई, जिससे आनन-फानन में सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग अभी पूरी तरह से फैली नहीं थी, जिससे राहत की सांस ली और उसे बुझाते हुए उक्त बोगी को मालगाड़ी से अलग कर यार्ड में खड़ा किया गया और गाड़ी को करीब चार घंटा बाद शाम करीब 4.20 बजे उसके गंतब्य स्थान भिलाई के लिए रवाना किया गया।
हो सकता था बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि अगर यह आग लपटे तेज होता तो बोगी तक पहुंच जाती, जिससे बोगी में लोड अगर कोयला पकड़ लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था, साथ ही जिस समय यह ट्रेन स्टेशन पहुंची थी उस समय कोई यात्री गाड़ी भी नहीं आई थी, जिससे तत्काल मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया जा सका।
कोयला लोड मालगाड़ी के चक्का में लगी आग
सुधार कर किया गया रवाना
