रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के सदस्यों ने प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी के विशेष मार्गदर्शन में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महा भंडारे का आयोजन गौरीशंकर मंदिर रोड़ पर संजय कार्ड के निवास स्थान पर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने फीता काटकर और भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद बाँटकर किया।
ग्यारह वर्षों से हो रहा आयोजन
अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि यह सफल आयोजन विगत 11 वर्षों से अनवरत चल रहा है। इसकी खासियत है कि यह आयोजन जन्माष्टमी के दूसरे दिन आयोजित होता है। इसके मुख्य कारण यह है कि जिस दिन जन्माष्टमी होती है उस दिन शहर में भंडारों की संख्या सर्वाधिक होती है द्वितीय दिवस में अत्यल्प। जबकि कृष्ण जन्माष्टमी का दूसरा दिवस भी काफ़ी भीड़ का रहता है दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं और इसका लाभ उठाते हैं। वहीं इस महाभंडारा में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व सीएसपी अनिल विश्वकर्मा सहित पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही। उन्होंने भी प्रसाद ग्रहण किया।
बीस हजारों ने पाया प्रसाद
महाभंडारा में सुबह से रात तक लगभग बी हजार से अधिक श्रद्धालुगण भोजन प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बनें। वहीं इस महाभंडारा में निकटवर्ती प्रांत उड़ीसा के श्रद्धालु साथ ही रायगढ़ जिले के अन्य निकटवर्ती जिलों के श्रद्धालु भी शामिल हुए।
इनका रहा योगदान
महाभंडारा के आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, सचिव अमित मोदी, कोषाध्यक्ष लॉयन बृजमोहन अग्रवाल, अनूप बंसल, सतनाम सिंह बाधवा, सुनील जिंदल, संजय कार्ड, सुभाष बापोडिय़ा, दिनेश अग्रवाल, सुभाष जगतरामका, अरुण अग्रवाल,आनंद बेरीवाल सुभाष चिराग, शिवशंकर अग्रवाल,राजेश आरडीएस, राजेश बब्बल, डॉ दयानंद अवस्थी, श्रीकांत पांडेय, रिंकू छाबड़ा, प्रकाश निगानिया, गोपाल बापोडिय़ा सहित सभी लॉयन परिवार सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
कृष्ण जन्माष्टमी पर्व में लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन ने किया महाभंडारा का आयोजन
बीस हजार श्रद्धालुओं ने किया भोजन प्रसाद ग्रहण
