रायगढ़। रविवार की सुबह यात्रियों से भरी बस एक पिकअप को साईड देते समय गड्ढे में उतर गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी। हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुआ, जिससे यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य के लिये रवाना किया गया, वहीं कुछ देर बाद हाईड्रा की मदद से बस को बाहर निकाला गया।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से अंबिकापुर जा रही शमीम बस रोज की तरह रविवार को सुबह 7 बजे केवड़ाबाड़ी बस स्टेंड से यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। इस दौरान लाखा रोड में जाम होने की वजह से उर्दना होते हुए बरलिया मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, इस दौरान जब बस बडग़ांव से करीब पहुंची ही थी कि सामने से आ रही पिकअप को साइड देते समय बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सडक़ से नीचे उतर गई। वहीं इस हादसे को देख बस में सवार यात्रियों ने चीख-पुकार मचाने लगे, हालांकि गनिमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि 60 सीटर बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई थी। जिससे सभी यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
जाम से बचने अलग रास्ते से चलती है बसें
उल्लेखनीय है कि रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में बरसात होते ही हर समय लंबा जाम लगता है। जिसके चलते यात्री बसें अलग-अलग रूट से अपने गंतव्य के लिए रवाना होती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ें पतली होने के कारण साइड देने के चक्कर में अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। ऐसे में जब तक रायगढ़-घरघोड़ा सडक़ पूरी तरह से बन नहीं जाता, तब तक इस तरह की स्थिति बनी रहेगी। वहीं बस चालकों की मानें तो इस रुट से जाने पर समय से नहीं पहुंच पाते हैं, जिसके चलते ग्रामीण रास्ते से चलते हैं, हालंकि इन रुट से इनका खर्च भी अधिक आता है, लेकिन समय के चक्कर में चलना पड़ता है।
शमीम बस सडक़ से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री
पिकअप को साईड देने के चक्कर में उतरी बस
