खरसिया। खरसिया क्षेत्र की सुरम्य हरियाली के बीच शोभा वाटिका में स्थित प्रसिद्ध इंग्लिश स्कूल आलोक इंटरनेशनल स्कूल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात चेयरपर्सन श्रीमती सन्ना बजाज की ओर से उनके प्रतिनिधि श्री राधेश्याम शर्मा प्रबंधन प्रतिनिधि ने ध्वजारोहण किया एवं उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान का गायन किया।
स्वास्थ्यगत कारणों से अनुपस्थित आलोक इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर चेयरपर्सन श्रीमती सना बजाज के संबोधन का वाचन उनके प्रतिनिधि श्री राधेश्याम शर्मा जी द्वारा किया गया अपने संदेश में श्रीमती सना बजाज ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा और कड़ी मेहनत आपको जीवन में कभी असफल नहीं होने देगी मेरा सभी विद्यार्थियों को संदेश है कि कड़ी मेहनत करें और उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश की सेवा में अपना योगदान देते हुए आलोक इंटरनेशनल स्कूल अपने शिक्षक शिक्षिकाओं और अपने माता-पिता अपने गांव शहर का नाम रोशन करते हुए जीवन में बड़ी सफलता अर्जित करें। इस अवसर पर केजी और प्राथमिक क्लास के नन्हे मुन्ने बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर प्रस्तुति देते हुए उपस्थित सभी लोगों में देश भक्ति का जज्बा जगाते हुए सबका मन मोह लिया। आलोक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, समूह गान व कविताओं सहित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही वर्ष 2024-25 में विद्यालयीन एवं बोर्ड परीक्षा के सभी टॉपर्स को गोल्ड मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। खरसिया स्थित आलोक इंटरनेशनल स्कूल केवल एक शैक्षणिक संस्थान ही नहीं है यह भविष्य के जि़म्मेदार नागरिकों के लिए एक पोषण स्थल है। शिक्षा का इसका समग्र दृष्टिकोण, मूल्यों के प्रति अटूट समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति समर्पण इसे सीबीएसई स्कूलों की दुनिया में एक उज्ज्वल उदाहरण बनाते हैं। आलोक इंटरनेशनल स्कूल उत्कृष्ट शिक्षा और व्यक्तिगत निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से भविष्य को आकार दे रहा है। कार्यक्रम का संचालन हितेंद्र टंडन एवं श्री दूजेराम नागवानी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन श्रीमती मनोजा कवि सतपथी द्वारा किया गया। समारोह में हिमांशु अग्रवाल संत शर्मा राजेश शर्मा के साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं ममता साहू, घनश्याम सारथी, अनिता खोसरे, मनोजा कवि सतपथी, उजिता, निरंजना, काजल पटेल, मोनिका पटेल, नेहा कुम्हार, नेहा साहू, कार्यालयीन कर्मचारी रितेश सारथी, नेहा राय सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक, वाहन चालक एवं पावर प्लांट प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री मोहम्मद अफ्फाक ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि- स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक उपलब्धि ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, संस्कार और देशभक्ति के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने भारत माता की जयकारों के साथ स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना दिया।
आलोक इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रहा आयोजन
आलोक स्कूल उत्कृष्ट शिक्षा व्यक्तिगत निर्माण की प्रतिबद्धता के साथ छात्रों के भविष्य को दे रहा आकार - सना बजाज
