खरसिया। खरसिया की राजनीति में आज भूचाल देखा गया खरसिया कांग्रेस आज सदमे में दिखी कारण था राजनीति में सक्रिय छेत्र का सबसे चर्चित चेहरा रविन्द्र गवेल जो अपने 1500 से अधिक लोगों के साथ भाजपा प्रवेश किया रविंद्र गवेल ने अपने भाषण में कहा कि उनके राजनीतिक गुरु शहीद नंदकुमार पटेल रहे हैं उन्हीं के आदर्शों और प्रेरणाओं को आत्मसात करते हुए वे सदा समाज के हित में अपना सर्वस्व समर्पित करते हुए राजनीति नहीं वरन काजनीति करने में विश्वास रखते हैं रविन्द्र ने मोदी जी के भारत को विकसित बनाने के संकल्प और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के उद्देश्य को लेकर ही मैंने भाजपा में प्रवेश किया है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस एक डूबती नैया है अब उसकी नाव में उसी के कार्यकर्ता छेद करते जा रहे है अब वह नाव छलनी हो गई है कब वह नव डूबेगी यह भूपेश बघेल ही बता सकते हैं बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी इन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को छला है गरीबों को छला है युवाओं को छला है। लोकसभा के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया भी उपस्थित थे जिन्होंने अपने सभा को उद्बोधित करते हुए कहा कि हमें माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का साथ देना है और हम कंधे पर कंधे मिलाकर बहुमत से मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाएंगे यह हमारा संकल्प है।
1988 में खरसिया (मप्र) का उपचुनाव मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह लड़ रहे थे रविन्द्र गवेल के दादा सेवक राम गवेल अर्जुन सिंह के प्रस्तावक बने थे वही नंदकुमार पटेल खरसिया विधानसभा चुनाव लड़े तो इनके प्रस्तावक रविन्द्र गवेल के पिता मेदनी प्रसाद गवेल थे इसके साथ ही तीसरी पीढ़ी के रविन्द्र गवेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से लेकर यूथ कांग्रेस में रायगढ़ लोकसभा में अध्यक्ष पद का दायित्व बखूभी से निभा चुके है इस तरह तीन पीढ़ी से कांग्रेस की सेवा करने वाला परिवार कांग्रेस की गलत नीतियों से खफा होकर कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने निर्धारित कार्यक्रम से 2 घंटे देरी से शाम 5 बजे करीब रायगढ़ चौक पहुंचे रायगढ़ चौक पहुंचने के पश्चात खरसिया नगर के भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता जिला भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग भाजपा नेता विमल गर्ग बिल्लू द्वारा ओपी चौधरी के रायगढ़ चौक पहुंचने के पश्चात भाजपा के गमछे से उनका स्वागत किया वही ओपी चौधरी ने भी खरसिया के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया उसके पश्चात पूर्व पार्षद बंटी सोनी आनंद अग्रवाल मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल गिरधारी गबल विनोद कबूलपुरिया हनुमान अग्रवाल बजरंग जिंदल डिंपल अग्रवाल सत्येंद्र गबल एवं ग्रामीण अंचल से भाजपाइयों ने ओपी भैया जिंदाबाद के नारे से फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया ओपी चौधरी का जोशीला स्वागत होने के पश्चात ओपी चौधरी एवं रायगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम खुली कार में सवार होकर नगर का भ्रमण किया उनके आगे आगे 500 से अधिक मोटर साइकिल में भाजपा नेता उनकी अगुवाई करते हुए रायगढ़ चौक से अग्रसेन चौक सुभाष चौक स्टेशन रोड होते हुए लखीराम चौक पहुंचने के पश्चात नवापारा के लिए जुलूस के रूप में रवाना हुआ रोड शो के दौरान पूरे नगर में भाजपा के झंडे एवं गुब्बारों से नगर के कार्यकर्ता भाजपा नेताओं द्वारा सजाया गया था ओपी चौधरी का रोड शो डबरा रोड पास पहुंचने पर श्री श्याम कुटुंब के संस्थापक मुकेश मित्तल द्वारा आतिशबाजी कर बाबा श्याम की पगड़ी एवं दुपट्टा बनाकर उनका स्वागत किया शंकर अग्रवाल सुनील सुल्तानिया ने ने भी ओपीचौधरी को श्याम नाम का दुपट्टा बनाकर स्वागत किया उसके पश्चात विशाल जुलूस सुभाष चौक पहुंचने पर गोपाल शर्मा की नेतृत्व में एवं स्टेशन रोड दीपक मेडिकल के पास पहुंचने पर रतन अग्रवाल रूपेश सराफ अन्य भाजपा नेताओं ने जोरदार आतिशबाजी एवं माल्यार्पण से अपने लाडले नेता का स्वागत किया रोड शो आगे बढ़ते हुए लखीराम जी चौक पहुंचने के पश्चात ओपी चौधरी द्वारा ओपन कार से नीचे उतरकर भाजपा के पित्त पुरुष स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल की प्रतिमा के समक्ष जाकर उनके चरण स्पष्ट किया एवं उनका आशीर्वाद लिया लखीराम अमर रहे अमर रहे के नारों से लखीराम चौक गूंजामन हो गया उसके पश्चात ओपी चौधरी का रोड सो मंगल बाजार होते हुए नवापारा कबीर राइस मिल पहुंचने के पश्चात रविंद्र गैबल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।