खरसिया। एकेडमिक ब्राइट पब्लिक स्कूल राजघट्टा खरसिया के विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ माता सरस्वती भारत माता और महात्मा गांधी की तस्वीरों पर माल्यार्पण और नारियल तोडक़र विद्यालय संचालक डॉ श्री अनुज कुमार ठाकुर जी एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री रबि मेहेर जी के कर कमलों द्वारा सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी लोगों द्वारा राष्ट्रगान किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी गई तत्पश्चात पी. टी. शिक्षक विवेकानंद यादव के निर्देशन में शालेय छात्र-छात्राओं ने शानदार परेड किया। परेड के पश्चात विद्यालय की विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें सुजल भारद्वाज कक्षा छठवीं ने वीर रस के साथ देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया एवं कक्षा सातवीं की छात्रा साईनी मेहेर के द्वारा अपने भाषण में देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया। तथा कक्षा पांचवी के तनमय चौहान ने भी स्वतंत्रता दिवस के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किये। एवं नर्सरी, के जी वन, के जी टू, कक्षा पहली और कक्षा दूसरी के नन्हे-नन्हे छात्र-छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक और उत्साहपूर्ण देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।सम्पूर्ण कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के बैनर तले आयोजित किए गए थे। विद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शालेय परिवार को उन्नासीवां स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई और विद्यार्थीयों को हमारे देश की आजादी के महत्व व शहीदों के त्याग एवं बलिदान के बारे में बताया। उन्होनें अपने प्रभावी भाषण से छात्र-छात्राओं में देशभक्ति व, देशप्रेम की भावना जागृत कर अपने भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यालय के शैक्षणिक संयोजक श्री सैकत भट्टाचार्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं यह सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय संयोजक श्री सैकत भट्टाचार्य सर, देवी प्रसाद चटर्जी सर पी जी टी भौतिक विज्ञान और पी जी टी हिंदी श्रीमति माधुरी मेहर मैम और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से व प्राचार्य महोदय के दिशा-निर्देशन में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।