रायगढ़। रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर विगत पांच साल पहले लाखों रुपए खर्च कर लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा 100 फीट लंबा फ्लैग पोल लगाया गया था, ताकि यहां हर-हमेशा तिरंगा फहरेगा, लेकिन महिनों बित गया पर अभी तक इस पोल पर तिरंगा नहीं लग पाया है। आलांकि इन दिनों हर सरकारी विभाग हर घर तिरंगा का अभियान भी चला रहा है, लेकिन शासकीय भवन में ही झंडा नहीं लग पा रहा है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन में विगत 2020 में 9 लाख रूपए खर्च कर तिरंगा लगाने का प्रस्ताव पास हुआ था।
जिसके बाद ठेका कंपनी द्वारा फ्लैग पोल लगा कर झंडा तो फरार दिया, लेकिन जब झंडा खराब हुआ उसके बाद महिनों तक इस पोल पर झंडा नहीं फहर पाता है, वहीं देखा जाए तो 26 जनवरी और 15 अगस्त में ही इस स्तंभ पर झंडा लगाया जाता है जो कुछ ही दिन बाद इसे उतारकर रख दिया जाता है। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो जब यहां अधिकारियों का दौरा कार्यक्रम तय होता है तो आनन-फानन में झंडा लगाया जाता है लेकिन महिने-दो महिने में जब झंडा खराब लगा तो उसके बाद से झंडा लगाना ही बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब पिछले कई माह से इस फ्लैग पोल पर तिरंगा नहीं फराया गया है।
ऐसे में स्टेशन आने वाले यात्रियों को पोल तो दिखाई देता है लेकिन इस पर झंडा नहीं दिखाई देता, जिसको लेकर अब लोगों का कहना है कि शासकीय विभाग इन दिनों हर घर तिरंगा अभियान चला कर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा कर रहा है, लेकिन खुद के भवन में झंडा नहंी लगा पा रहा है। साथ ही लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग पूर्व में 9 लाख रुपए खर्च कर पोल तो लगा दिया लेकिन तिरंगा लगाने में सैकड़ा रुपए नहीं खर्च हो पा रहा है, जो दिया तले अधंरा का मुआवरा साबित होने लगा है।
अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
गौरतलब हो कि जब स्टेशन के बाहर तिरंगा पोल लगा था तब यह कहा जा रहा था कि हर हमेशा इस पर तिरंगा पहरते रहेगा, ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो, साथ ही इसकी जिम्मेदारी इंजीनियरिंग विभाग को दी गई थी ताकि समय-समय पर इसका मेंटेनेंस होता रहे, लेकिन अब इसको लेकर न तो स्थानीय अधिकारी गंभीर है और न ही इंजीनियरिंग विभाग जिसके चलते महिनों से इस पोल पर झंडा नहीं फहर पा रहा है। साथ ही रेलवे सूत्रों की मानें तो झंडा के लिए अलग फंड भी आता है, लेकिन लापरवाही के चलते अधूरा पड़ा हुआ है।
सिर्फ रायगढ़ में बनी है समस्या
विगत पांच साल पहले बिलासपुर जोन के सभी स्टेशनों में एक साथ ध्वज पोल लगाया था, जिससे सभी जगह हमेशा तिरंगा फहरते रहता है, लेकिन रायगढ़ स्टेशन ऐसा है कि यहां सुविधाएं तो मिलती है, लेकिन मेटेनेंस के अभाव में झंडा नहीं लगाया जाता है। वहीं अब रेलवे विभाग खुद विगत कई दिनों से हर-घर तिरंग अभियान चला रहा है, जिसमें सभी अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं, इसके बाद भी यहां तिरंगा नहीं लग पाया, जिसको लेकर आलोचना भी होने लगी है।
हर घर तिरंगा अभियान का रेलवे स्टेशन में नहीं हो रहा पालन
तिरंगा स्तंभ बना शो-पीस, कई माह से नहीं है झंडा, देशभक्ति की भावना जगाने हुआ था लाखों रुपए खर्च
